रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 1 मई को देशभर में पार्टी नेताओं कार्यकर्त्ताओं की ओर से स्पीक अप टू सेव लाइव्स कार्यक्रम किया जा रहा है. इसके माध्यम से केंद्र सरकार से ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और सरकार से सभी नागरिकों के लिए मुफ्त टीकाकरण की मांग की जाएगी.
ये भी पढ़ें- रांची सांसद का हेमंत सरकार पर निशाना, कहा- अपनी नाकामियों का ठीकरा केंद्र पर फोड़ने की कोशिश
सोशल मीडिया पर कांग्रेस चलाएगी अभियान
पार्टी के प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने शुक्रवार को बताया कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में 1 मई को सभी नेताओं-कार्यकर्त्ताओं की ओर से वीडियो अपलोड कर स्पीक अप टू सेव लाइव्स अभियान को जोर-शोर से चलाया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शादेव ने कहा कि देशभर में सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर जरूरी दवाइयां, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने और सभी देशवासियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर चलाए जाने वाले इस अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया जाएगा.
ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की करेगा मांग
प्रदेश प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि सोशल मीडिया पर स्पीक अप टू सेव लाइव्स कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के अलावा विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल के अलावा पार्टी के तमाम पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्त्ताओं की ओर से व्यापक पैमाने पर वीडियो और ऑडियो अपलोड कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जिला कमेटियों और मोर्चा संगठनों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.