ETV Bharat / state

रांची: सोनिया गांधी के निर्देश पर कोरोना मरीजों को एंबुलेंस,ऑक्सीमीटर,थर्मामीटर और चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराएगी कांग्रेस

कांग्रेस कोरोना मरीजों को और अधिक मदद करने की नीयत से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर एंबुलेंस,ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर समेत दूसरे चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराने की योजना बना रही है. ताकि इस मुश्किल दौर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके.

ranchi
मीटिंग करते कांग्रेस नेता
author img

By

Published : May 6, 2021, 10:45 PM IST

रांची: राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच लगातार कांग्रेस कोरोना मरीजों की मदद भी कर रही है. कोरोना मरीजों की और ज्यादा मदद करने के लिए अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर एंबुलेंस,ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर समेत दूसरे चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़े- कोरोना इफेक्टः जानिए कोरोना ने झारखंड के पर्यटन उद्योग को किस कदर किया प्रभावित?

कांग्रेस के बड़े नेताओं ने की आपस में बात

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश कांग्रेस राहत और निगरानी समिति के कंट्रोल रूम में इन सारे बिन्दुओं को लेकर कांग्रेस नेताओं और कंट्रोल रूम के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया. साथ ही विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से भी इस मामले में मोबाइल फोन पर बात की.

मरीजों को मिलेगी कई तरह की सुविधा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मौके पर कहा कि अगर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए समय पर एंबुलेंस और दूसरे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो जाए, तो यह उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा. इसके अलावा संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर,थर्मामीटर,दवाइयां और दूसरे चिकित्सीय उपकरण की भी जरूरत है. इन सभी की व्यवस्था पार्टी अपने स्तर पर भी लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास करें.

रांची: राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच लगातार कांग्रेस कोरोना मरीजों की मदद भी कर रही है. कोरोना मरीजों की और ज्यादा मदद करने के लिए अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर एंबुलेंस,ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर समेत दूसरे चिकित्सीय उपकरण उपलब्ध कराने की योजना बना रही है.

ये भी पढ़े- कोरोना इफेक्टः जानिए कोरोना ने झारखंड के पर्यटन उद्योग को किस कदर किया प्रभावित?

कांग्रेस के बड़े नेताओं ने की आपस में बात

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में प्रदेश कांग्रेस राहत और निगरानी समिति के कंट्रोल रूम में इन सारे बिन्दुओं को लेकर कांग्रेस नेताओं और कंट्रोल रूम के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया. साथ ही विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से भी इस मामले में मोबाइल फोन पर बात की.

मरीजों को मिलेगी कई तरह की सुविधा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मौके पर कहा कि अगर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए समय पर एंबुलेंस और दूसरे चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो जाए, तो यह उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए काफी सहायक सिद्ध होगा. इसके अलावा संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर,थर्मामीटर,दवाइयां और दूसरे चिकित्सीय उपकरण की भी जरूरत है. इन सभी की व्यवस्था पार्टी अपने स्तर पर भी लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.