ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा कांग्रेस, करंट से हुई मौत पर प्रवक्ताओं ने जताया दुख

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 5:00 PM IST

रांची के चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत लुडरी गांव निवासी 25 वर्षीय मनोज उरांव के करंट लगने से हुई मौत पर कांग्रेस ने दुख व्यक्त किया है. जेपीसीसी प्रवक्ता आलोक दुबे और राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लगातार दुर्घटना हो रही है, लेकिन दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से लापरवाह अधिकारियों का मनोबल दिनों-दिन बढ़ रहा है. इसे लेकर 31 जुलाई को डोरंडा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय और ईडी कार्यालय बिजली विभाग के समक्ष कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगा.

Congress will protest against negligence of electricity department in ranchi
Congress will protest against negligence of electricity department in ranchi

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे और राजेश गुप्ता छोटू ने गुरुवार को करंट से हुई मनोज उरांव की मौत पर दुख जताया है. कांग्रेस प्रवक्ताओं ने मनोज की मौत का जिम्मेवार बिजली विभाग को बताया है.

चान्हो थाना क्षेत्र के लुडरी गांव निवासी 25 वर्षीय मनोज उरांव के करंट लगने से हुई मौत पर कांग्रेस ने दुख व्यक्त किया है. जेपीसीसी प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लगातार दुर्घटना हो रही है, लेकिन दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से लापरवाह अधिकारियों का मनोबल भी दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे और राजेश गुप्ता ने कहा कि लुडरी निवासी मनोज उरांव बीते बुधवार सुबह अपने खेत में पानी पटाने गए थे, इसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गए. उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गए मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है. मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन की बात की है.

इसे भी पढ़ें- सैनिक स्कूल तिलैया के लिए गौरव का दिन, पूर्ववर्ती छात्र रोहित कटारिया फ्रांस से राफेल लेकर लौटे भारत

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ताओं ने कहा कि राज्य में लगातार बिजली विभाग और केईआई कंपनी की लापरवाही के कारण लोगों की जान जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ कई लोग दुर्घटना के शिकार होकर जीवनभर के लिए अपंग हो चुके हैं. ऐसे लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है. अब तक उनके पास प्राप्त सूची के अनुसार 21 लोगों की करंट लगने से मौत हो चुकी है, जबकि कई जिलों से अभी पूरी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा है कि बिजली विभाग और केईआई कंपनी की लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से बिजली बोर्ड कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इसी के तहत 31 जुलाई को डोरंडा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय और ईडी कार्यालय बिजली विभाग के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे और राजेश गुप्ता छोटू ने गुरुवार को करंट से हुई मनोज उरांव की मौत पर दुख जताया है. कांग्रेस प्रवक्ताओं ने मनोज की मौत का जिम्मेवार बिजली विभाग को बताया है.

चान्हो थाना क्षेत्र के लुडरी गांव निवासी 25 वर्षीय मनोज उरांव के करंट लगने से हुई मौत पर कांग्रेस ने दुख व्यक्त किया है. जेपीसीसी प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लगातार दुर्घटना हो रही है, लेकिन दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से लापरवाह अधिकारियों का मनोबल भी दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे और राजेश गुप्ता ने कहा कि लुडरी निवासी मनोज उरांव बीते बुधवार सुबह अपने खेत में पानी पटाने गए थे, इसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गए. उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गए मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है. मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन की बात की है.

इसे भी पढ़ें- सैनिक स्कूल तिलैया के लिए गौरव का दिन, पूर्ववर्ती छात्र रोहित कटारिया फ्रांस से राफेल लेकर लौटे भारत

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ताओं ने कहा कि राज्य में लगातार बिजली विभाग और केईआई कंपनी की लापरवाही के कारण लोगों की जान जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ कई लोग दुर्घटना के शिकार होकर जीवनभर के लिए अपंग हो चुके हैं. ऐसे लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है. अब तक उनके पास प्राप्त सूची के अनुसार 21 लोगों की करंट लगने से मौत हो चुकी है, जबकि कई जिलों से अभी पूरी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा है कि बिजली विभाग और केईआई कंपनी की लापरवाही को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से बिजली बोर्ड कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. इसी के तहत 31 जुलाई को डोरंडा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय और ईडी कार्यालय बिजली विभाग के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.