ETV Bharat / state

सरकार का खजाना खाली, आय बढ़ाकर हर घोषणाओं को करेंगे पूरा: कांग्रेस - कांग्रेस पार्टी प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे

झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन के घटक दलों ने जनता से कई वादे किए हैं, लेकिन सरकार बनते ही खजाना खाली होने की बातें सामने आने लगी थी. वहीं, अब कांग्रेस ने कहा है कि सरकार पहले अध्ययन कर रही है कि बजट की राशि का व्यय हुआ है या अपव्यय. साथ ही आय बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है ताकि जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जा सके.

Congress Will complete every announcement by increasing income in jharkhand
मंत्री रामेश्वर उरांव
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 5:58 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन के घटक दलों ने जनता से कई वादे किए हैं, लेकिन लगातार सरकार के खजाना खाली होने की बातें सामने आने के बाद माना जा रहा है कि यह घोषणाएं पूरी करना आसान नहीं होगा.

देखें पूरी खबर

ऐसे में गठबंधन की घटक दल कांग्रेस ने दावा किया है कि सरकार पहले अध्ययन कर रही है कि बजट की राशि का व्यय हुआ है या अपव्यय. साथ ही आय बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है ताकि जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जा सके.

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने दावा किया है कि जनता से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा, हालांकि इसमें समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि सरकार का खजाना खाली है, लेकिन सबसे पहले बजट की राशि किस मदों में खर्च की गई है, इसका अध्ययन किया जा रहा है. उसके आधार पर ही आगे की रणनीति तैयार होगी.

ये भी देखें- चतरा: किसानों के पास नहीं है सिंचाई की व्यवस्था, सरकार से मदद की 'दरकार'

उन्होंने कहा है कि सरकार आय और रेवेन्यू बढ़ाएगी, जो घोषणाओं को पूरा करने में कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी की ओर से किसानों के ऋण माफी की घोषणा की गई है, उस पर सरकार काम कर रही है. साथ ही धान खरीद मूल्य को लेकर भी काम हो रहा है. इस पर जल्द ही जनता के हित में निर्णय लिए जाएंगे.

वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री हर मुद्दों को संजीदा से ले रहे हैं. इसे जनता पसंद कर रही है और जनता के हित में ही आगे सरकार निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भले ही जनता को भ्रमित करने का प्रयास करें, लेकिन गठबंधन की सरकार को जिस तरह से प्रचंड बहुमत मिला है. उस लिहाज से जनता के हित में किए गए सभी घोषणाओं को सरकार हर हाल में पूरा करने के लिए तत्पर है.

ये भी देखें- बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे CM हेमंत सोरेन, CAA पर क्या कहा सुनिए

बहरहाल, सरकार के खजाना खाली होने के बावजूद झारखंड सरकार का दावा है कि जनता को किए गए वादों को हर हाल में पूरा किया जाएगा. ऐसे में जल्द ही हेमंत सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक होनी है. जिसमें साफ हो जाएगा कि उनके किए गए दावे कितने सही साबित होते हैं.

रांची: विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन के घटक दलों ने जनता से कई वादे किए हैं, लेकिन लगातार सरकार के खजाना खाली होने की बातें सामने आने के बाद माना जा रहा है कि यह घोषणाएं पूरी करना आसान नहीं होगा.

देखें पूरी खबर

ऐसे में गठबंधन की घटक दल कांग्रेस ने दावा किया है कि सरकार पहले अध्ययन कर रही है कि बजट की राशि का व्यय हुआ है या अपव्यय. साथ ही आय बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है ताकि जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जा सके.

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने दावा किया है कि जनता से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा, हालांकि इसमें समय लग सकता है. उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि सरकार का खजाना खाली है, लेकिन सबसे पहले बजट की राशि किस मदों में खर्च की गई है, इसका अध्ययन किया जा रहा है. उसके आधार पर ही आगे की रणनीति तैयार होगी.

ये भी देखें- चतरा: किसानों के पास नहीं है सिंचाई की व्यवस्था, सरकार से मदद की 'दरकार'

उन्होंने कहा है कि सरकार आय और रेवेन्यू बढ़ाएगी, जो घोषणाओं को पूरा करने में कारगर साबित होगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी की ओर से किसानों के ऋण माफी की घोषणा की गई है, उस पर सरकार काम कर रही है. साथ ही धान खरीद मूल्य को लेकर भी काम हो रहा है. इस पर जल्द ही जनता के हित में निर्णय लिए जाएंगे.

वहीं, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री हर मुद्दों को संजीदा से ले रहे हैं. इसे जनता पसंद कर रही है और जनता के हित में ही आगे सरकार निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भले ही जनता को भ्रमित करने का प्रयास करें, लेकिन गठबंधन की सरकार को जिस तरह से प्रचंड बहुमत मिला है. उस लिहाज से जनता के हित में किए गए सभी घोषणाओं को सरकार हर हाल में पूरा करने के लिए तत्पर है.

ये भी देखें- बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे CM हेमंत सोरेन, CAA पर क्या कहा सुनिए

बहरहाल, सरकार के खजाना खाली होने के बावजूद झारखंड सरकार का दावा है कि जनता को किए गए वादों को हर हाल में पूरा किया जाएगा. ऐसे में जल्द ही हेमंत सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक होनी है. जिसमें साफ हो जाएगा कि उनके किए गए दावे कितने सही साबित होते हैं.

Intro:रांची.विधानसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन के घटक दलों ने जनता से कई वादे किए हैं। लेकिन लगातार सरकार के खजाना खाली होने की बातें सामने आने के बाद माना जा रहा है कि यह घोषणाएं पूरी करना आसान नहीं होगा। ऐसे में गठबंधन की घटक दल कांग्रेस ने दावा किया है कि सरकार पहले अध्ययन कर रही है कि बजट की राशि का व्यय हुआ है या अपव्यय। साथ ही आय बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है। ताकि जनता से किए गए सभी वादों को पूरा किया जा सके।


Body:झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने दावा किया है कि जनता से किए गए वादों को पूरा किया जाएगा। हालांकि इसमें समय लग सकता है।उन्होंने कहा कि यह बात सच है कि सरकार का खजाना खाली है। लेकिन सबसे पहले बजट की राशि किस मदों में खर्च की गई है। इसका अध्ययन किया जा रहा है। उसके आधार पर ही आगे की रणनीति तैयार होगी। उन्होंने कहा है कि सरकार आय और रेवेन्यू बढ़ाएगी। जो घोषणाओं को पूरा करने में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी की ओर से किसानों के ऋण माफी की घोषणा की गई है। उस पर सरकार काम कर रही है। साथ ही धान खरीद मूल्य को लेकर भी काम ही रहा है। इस पर जल्द ही जनता के हित में निर्णय लिए जाएंगे।


Conclusion:वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री हर मुद्दों को संजीदा से ले रहे हैं। इसे जनता पसंद कर रही है और जनता के हित में ही आगे सरकार निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भले ही जनता को भ्रमित करने का प्रयास करें। लेकिन गठबंधन की सरकार को जिस तरह से प्रचंड बहुमत मिला है। उस लिहाज से जनता के हित में किए गए सभी घोषणाओं को सरकार हर हाल में पूरा करने के लिए तत्पर है।

बहरहाल सरकार के खजाना खाली होने के बावजूद झारखंड सरकार का दावा है कि जनता को किए गए वादों को हर हाल में पूरा किया जाएगा। ऐसे में जल्द ही हेमन्त सरकार की दूसरी कैबिनेट की बैठक होनी है।जिसमें साफ हो जाएगा कि उनके किए गए दावे कितने सही साबित होते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.