ETV Bharat / state

झारखंडः श्रीराम मंदिर के भूमिपूजन पर कांग्रेस मनाएगी दीपोत्सव, पार्टी कार्यालय में जलेंगे दीये - Congress will celebrate Deepotsav in Jharkhand

अयोध्या में 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर के निर्माण का भूमिपूजन को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है. इस अवसर पर प्रदेश में कांग्रेस दीपोत्सव का आयोजन करेगी. प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यालय में दीये जलाए जाएंगे.

कांग्रेस
कांग्रेस
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:10 PM IST

रांचीः अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन 5 अगस्त को होना है. ऐसे में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. बुधवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में शाम के समय दीप जलाकर राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर उत्सव मनाया जाएगा.

कांग्रेस मनाएगी दीपोत्सव.

कोविड-19 महामारी के दौर में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा है कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही भगवान राम के मंदिर निर्माण की पक्षधर रही है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सुबह शाम रघुपति राघव राजा राम का भजन गाते थे और पूरा देश उनके साथ शामिल होता था. राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का काम सबसे पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने किया था और बाद में नरसिम्हा राव ने उसे आगे बढ़ाने का काम किया था.

हलांकि उन्होंने कहा कि बीजेपी मंदिर के नाम पर राजनीति कर रही है. कोरोना काल में जब सभी धार्मिक स्थल बंद हैं तो भूमि पूजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर आंदोलन के वह चेहरे जिन्हें आप भूल नहीं सकते

अभी कोरोना संक्रमण से लड़ने का समय था. यह अफसोस जनक है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ अपने लोगों को आमंत्रित किया है, जबकि पूरा देश भूमिपूजन में शामिल होना चाहता है.

वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने जानकारी दी कि रामजन्म भूमिपूजन को लेकर कांग्रेसी स्टेट हेड क्वार्टर समेत पूरे राज्य के जिला कांग्रेस कार्यालय में दीप प्रज्वलित किया जाएगा.

रांचीः अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन 5 अगस्त को होना है. ऐसे में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया है. बुधवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में शाम के समय दीप जलाकर राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर उत्सव मनाया जाएगा.

कांग्रेस मनाएगी दीपोत्सव.

कोविड-19 महामारी के दौर में राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में कहा है कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही भगवान राम के मंदिर निर्माण की पक्षधर रही है.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सुबह शाम रघुपति राघव राजा राम का भजन गाते थे और पूरा देश उनके साथ शामिल होता था. राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने का काम सबसे पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने किया था और बाद में नरसिम्हा राव ने उसे आगे बढ़ाने का काम किया था.

हलांकि उन्होंने कहा कि बीजेपी मंदिर के नाम पर राजनीति कर रही है. कोरोना काल में जब सभी धार्मिक स्थल बंद हैं तो भूमि पूजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर आंदोलन के वह चेहरे जिन्हें आप भूल नहीं सकते

अभी कोरोना संक्रमण से लड़ने का समय था. यह अफसोस जनक है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ अपने लोगों को आमंत्रित किया है, जबकि पूरा देश भूमिपूजन में शामिल होना चाहता है.

वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने जानकारी दी कि रामजन्म भूमिपूजन को लेकर कांग्रेसी स्टेट हेड क्वार्टर समेत पूरे राज्य के जिला कांग्रेस कार्यालय में दीप प्रज्वलित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.