रांचीः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के चयन में लगे हैं. कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों के चयन के लिए शक्ति एप का सहारा ले रही है. शक्ति एप से मिले फीडबैक का इस्तेमाल कांग्रेस, प्रत्याशियों के चयन के लिए करेगी.
कांग्रेस ने जमीनी कार्यकर्ताओं से जुड़ने के लिए शक्ति एप बनाया था. एप के जरिए मेंबरशिप को बढ़ावा भी मिला. कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत कर लोगों को शक्ति एप से जोड़ने का काम भी किया. अब इसी एप से आए जमीनी कार्यकर्ताओं के फीडबैक से प्रत्याशियों का चयन होगा.
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने बताया कि प्रत्याशियों को चुनने में शक्ति एप से मिले फीडबैक का अहम रोल होगा. शक्ति एप ने मेंबरशिप को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. इसका असर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के परिवर्तन उलगुलान रैली में भी देखने को मिला. शक्ति एप में उनके एक मैसेज के बाद इस रैली में भीड़ उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें-आचार संहिता लागू होने के पहले होर्डिंग-पोस्टर हटाने के आदेश, सभी पार्टियों ने शुरू की कवायत
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि चुनाव में प्रत्याशियों के चयन में भी कार्यकर्ताओं की मेहनत को आंका जाएगा. उनके फीडबैक को आलाकमान जगह देगी. ताकि बेहतर प्रत्याशी सेलेक्ट होकर चुनावी मैदान में उतर सके और पार्टी को जीत दिला सके.