रांचीः टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल से कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत जोड़ो पदयात्रा निकाली गई(Congress took out Bharat Jodo Padyatra in Ranchi). स्वतंत्रता सेनानी सोमरा टाना भगत की समाधि स्थल पर पहुंचकर यह यात्रा संपन्न हुई. पदयात्रा में शामिल नेताओं ने बीेजेपी जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ेंः भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी बौखलाई, 2024 में देश के प्रधानमंत्री होंगे राहुल गांधीः राजेश ठाकुर
रांची के बेड़ो प्रखंड के खक्सी टोली गांव स्थित टाना भगत स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्थल पर सेनानियों और गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कांग्रेस पार्टी द्वार भारत जोड़ो पदयात्रा प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के नेतृत्व में निकाली गई. यात्रा में शामिल लोग तिरंगा झंडा लिए नारा लगाते, टाना भगत घंट, शंकभेर और बाजा के साथ शामिल थे. यात्रा बैरटोली, हरिहरपुर, टीकराटोली, देवी टोली, बेड़ो मुख्यालय होते हुए बारीडीह गांव पहुंची. जहां स्वतंत्रता सेनानी सोमरा भगत की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर यात्रा संपन्न हुई.
मौके पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा देश में नफरत फैला कर देश तोड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी पदयात्रा कर मोहब्बत का पैगाम दे रहे हैं. उन्होंने लोगों को भाजपा से सावधान रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सच्चे अनुयायी स्वतंत्रता की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाने वाले टाना भगत की शंख, घंट, भेर बज चुकी है. देश में धर्म के नाम पर नफरत फैलाने वाली भाजपा सरकार जाएगी.
विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि देश में महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है. मगर भाजपा के खिलाफ आवाज उठाने वालों को सीबीआई, ईडी का डर दिखाकर चुप कराया जा रहा है. मगर कांग्रेस पार्टी अब चुप बैठने वाली नहीं है. उन्होंने आगामी 2024 के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए लोगों से अपील की. मौके पर बेड़ो प्रखंड प्रमुख विनीता कच्छप ने कांग्रस पार्टी की सदस्यता ली. जिन्हें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और संगठन सचिव ने माला पहनाकर और झंडा देकर स्वागत किया.