रांची: झारखंड बीजेपी की कमान संभालने के बाद बाबूलाल मरांडी इन दिनों संकल्प यात्रा पर हैं. सात चरणों में आयोजित यह संकल्प यात्रा अब पांचवें चरण को पूरा कर रही है. संकल्प यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है. बीजेपी ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए आने वाले समय में इसका असर देखने की उम्मीद जताई है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है.
बता दें कि भाजपा ने 10 अक्टूबर तक संकल्प यात्रा पूरी कर मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. मोरहाबादी में होने वाले कार्यक्रम के लिए अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक, दुर्गा पूजा से पहले इसका आयोजन किया जायेगा, जिसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है. संथाल से शुरू हुई यह संकल्प यात्रा हेमंत सरकार के खिलाफ कितनी कारगर होगी यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस दौरान जिस तरह से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हमलावर दिखे, उससे राज्य में सियासी बयानबाजी जरूर तेज हो गई है.
संकल्प यात्रा के बहाने आमने सामने बीजेपी-कांग्रेस: इन सबके बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि संकल्प यात्रा से बीजेपी को भले ही कोई फायदा न मिले लेकिन बाबूलाल को जरूर फायदा होगा क्योंकि वह इस बहाने खुद को पार्टी के अंदर स्थापित करना चाहते हैं. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि बाबूलाल जी जिन मुंगेरी लाल के हसीन सपनों की संकल्प यात्रा पर निकले हैं, वे कभी पूरे नहीं होंगे.
इधर, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि जिस पार्टी के नेता एसी रूम में बैठकर राजनीति करते हैं, उस पार्टी के नेताओं को नहीं पता कि जनता क्या चाहती है. संकल्प यात्रा में उमड़ी भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि जनता चुनाव की प्रतीक्षा कितनी बेसब्री से कर रही है. हालांकि, आरोप-प्रत्यारोप के बीच संकल्प यात्रा जारी है.