ETV Bharat / state

बाबूलाल जी जिन मुंगेरी लाल के हसीन सपनों की संकल्प यात्रा पर निकले हैं, वे कभी पूरे नहीं होंगे: कांग्रेस - BJP Sankalp Yatra at Last Stage

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा अब अंतिम पड़ाव में है. इसे लेकर सियासत तेज है. कांग्रेस ने इसे लेकर तंज कसा है, वहीं भाजपा ने भी कांग्रेस के तंज पर पलटवार किया है. BJP Sankalp Yatra at Last Stage

Congress takes jibe at Babulal Marandi
संकल्प यात्रा पर नेताओं के बयान
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 29, 2023, 5:18 PM IST

संकल्प यात्रा पर नेताओं के बयान

रांची: झारखंड बीजेपी की कमान संभालने के बाद बाबूलाल मरांडी इन दिनों संकल्प यात्रा पर हैं. सात चरणों में आयोजित यह संकल्प यात्रा अब पांचवें चरण को पूरा कर रही है. संकल्प यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है. बीजेपी ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए आने वाले समय में इसका असर देखने की उम्मीद जताई है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है.

यह भी पढ़ें: बोकारो में झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा, कहा- प्रदेश की सभी 14 सीटों पर होगा भाजपा का कब्जा

बता दें कि भाजपा ने 10 अक्टूबर तक संकल्प यात्रा पूरी कर मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. मोरहाबादी में होने वाले कार्यक्रम के लिए अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक, दुर्गा पूजा से पहले इसका आयोजन किया जायेगा, जिसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है. संथाल से शुरू हुई यह संकल्प यात्रा हेमंत सरकार के खिलाफ कितनी कारगर होगी यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस दौरान जिस तरह से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हमलावर दिखे, उससे राज्य में सियासी बयानबाजी जरूर तेज हो गई है.

संकल्प यात्रा के बहाने आमने सामने बीजेपी-कांग्रेस: इन सबके बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि संकल्प यात्रा से बीजेपी को भले ही कोई फायदा न मिले लेकिन बाबूलाल को जरूर फायदा होगा क्योंकि वह इस बहाने खुद को पार्टी के अंदर स्थापित करना चाहते हैं. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि बाबूलाल जी जिन मुंगेरी लाल के हसीन सपनों की संकल्प यात्रा पर निकले हैं, वे कभी पूरे नहीं होंगे.

इधर, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि जिस पार्टी के नेता एसी रूम में बैठकर राजनीति करते हैं, उस पार्टी के नेताओं को नहीं पता कि जनता क्या चाहती है. संकल्प यात्रा में उमड़ी भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि जनता चुनाव की प्रतीक्षा कितनी बेसब्री से कर रही है. हालांकि, आरोप-प्रत्यारोप के बीच संकल्प यात्रा जारी है.

संकल्प यात्रा पर नेताओं के बयान

रांची: झारखंड बीजेपी की कमान संभालने के बाद बाबूलाल मरांडी इन दिनों संकल्प यात्रा पर हैं. सात चरणों में आयोजित यह संकल्प यात्रा अब पांचवें चरण को पूरा कर रही है. संकल्प यात्रा को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है. बीजेपी ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए आने वाले समय में इसका असर देखने की उम्मीद जताई है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसा है.

यह भी पढ़ें: बोकारो में झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा, कहा- प्रदेश की सभी 14 सीटों पर होगा भाजपा का कब्जा

बता दें कि भाजपा ने 10 अक्टूबर तक संकल्प यात्रा पूरी कर मोरहाबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है. मोरहाबादी में होने वाले कार्यक्रम के लिए अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन जानकारी के मुताबिक, दुर्गा पूजा से पहले इसका आयोजन किया जायेगा, जिसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की संभावना है. संथाल से शुरू हुई यह संकल्प यात्रा हेमंत सरकार के खिलाफ कितनी कारगर होगी यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस दौरान जिस तरह से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हमलावर दिखे, उससे राज्य में सियासी बयानबाजी जरूर तेज हो गई है.

संकल्प यात्रा के बहाने आमने सामने बीजेपी-कांग्रेस: इन सबके बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि संकल्प यात्रा से बीजेपी को भले ही कोई फायदा न मिले लेकिन बाबूलाल को जरूर फायदा होगा क्योंकि वह इस बहाने खुद को पार्टी के अंदर स्थापित करना चाहते हैं. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि बाबूलाल जी जिन मुंगेरी लाल के हसीन सपनों की संकल्प यात्रा पर निकले हैं, वे कभी पूरे नहीं होंगे.

इधर, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि जिस पार्टी के नेता एसी रूम में बैठकर राजनीति करते हैं, उस पार्टी के नेताओं को नहीं पता कि जनता क्या चाहती है. संकल्प यात्रा में उमड़ी भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि जनता चुनाव की प्रतीक्षा कितनी बेसब्री से कर रही है. हालांकि, आरोप-प्रत्यारोप के बीच संकल्प यात्रा जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.