ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक और सांसद के खिलाफ यौन शोषण मामले में कांग्रेस ने लिया बीजेपी को आड़े हाथों, BJP ने किया बचाव

बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो और सांसद रविंद्र पांडे पर लगे यौन शोषण के मामलें में प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई है. जिसको लेकर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि पहले ही प्राथमिकी दर्ज हो जानी चाहिए थी, ये प्रशासन की लापरवाही है.

प्राथमिकी दर्ज पर कांग्रेस का बयान
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 6:45 PM IST

रांचीः विधानसभा चुनाव नजदीक है और सभी विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के लिए तैयार बैठीं हैं. ऐसे में विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व सासंद रविंद्र महतो के ऊपर लगे यौन शोषण के मामले में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि बीजेपी विधायक और पूर्व सांसद के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज हो जानी चाहिए थी. पहले भी इस मामले को लेकर आवाज उठाई जा चुकी है, लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे प्रशासन के उपर कई सवाल उठते हैं.

देखें पूरा वीडियो

उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि विपक्षी दल के जनप्रतिनिधि के खिलाफ आरोप लगने के तुरंत बाद कार्रवाई और सजा दोनों हो जाती हैं. जबकि सत्ता पक्ष के माननीय विधायकों के खिलाफ एफआईआर होने में भी विलंब होता है. शाहदेव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भी कानून व्यवस्था की बात करते हैं, लेकिन खुद उनके दल के विधायक और सांसद की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. हाल ही में बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं की लिस्ट देखें तो कथित तौर पर दुष्कर्म के आरोपी और आपराधिक चरित्र के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- धनबाद: बढ़ सकती है विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय की मुश्किलें, दोनों नेताओं पर मामला दर्ज

बीजेपी ने किया बचाव
वहीं, इस मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने पार्टी का बचाव पेश करते हुए कहा कि राजनीतिक दल और उनके नेताओं के खिलाफ कई तरह की शिकायतें आती हैं. पुलिस उन शिकायतों की जांच भी करती है. जांच के बाद अगर पुलिस को लगता है कि उस मामले में प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए तो, उस दिशा में कार्रवाई भी होती है. फिलहाल अभी विधायक और सांसद पर लगे आरोप तय नहीं हुए हैं, मामला कोर्ट जाएगा. कोर्ट का जो भी निर्णय होगा उसका पार्टी स्वागत करेगी.


बता दें कि धनबाद के बाघमारा से बीजेपी के विधायक ढुल्लू महतो और गिरिडीह से पूर्व सांसद रविंद्र पांडे के खिलाफ लोकसभा चुनावों के दौरान 2 अलग-अलग महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इस मामले में धनबाद जिला प्रशासन ने रविवार को एफआईआर दर्ज कराई है. जिसको लेकर विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं.

रांचीः विधानसभा चुनाव नजदीक है और सभी विपक्षी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने के लिए तैयार बैठीं हैं. ऐसे में विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व सासंद रविंद्र महतो के ऊपर लगे यौन शोषण के मामले में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि बीजेपी विधायक और पूर्व सांसद के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज हो जानी चाहिए थी. पहले भी इस मामले को लेकर आवाज उठाई जा चुकी है, लेकिन उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई. इससे प्रशासन के उपर कई सवाल उठते हैं.

देखें पूरा वीडियो

उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात है कि विपक्षी दल के जनप्रतिनिधि के खिलाफ आरोप लगने के तुरंत बाद कार्रवाई और सजा दोनों हो जाती हैं. जबकि सत्ता पक्ष के माननीय विधायकों के खिलाफ एफआईआर होने में भी विलंब होता है. शाहदेव ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भी कानून व्यवस्था की बात करते हैं, लेकिन खुद उनके दल के विधायक और सांसद की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है. हाल ही में बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं की लिस्ट देखें तो कथित तौर पर दुष्कर्म के आरोपी और आपराधिक चरित्र के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- धनबाद: बढ़ सकती है विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय की मुश्किलें, दोनों नेताओं पर मामला दर्ज

बीजेपी ने किया बचाव
वहीं, इस मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल वर्णवाल ने पार्टी का बचाव पेश करते हुए कहा कि राजनीतिक दल और उनके नेताओं के खिलाफ कई तरह की शिकायतें आती हैं. पुलिस उन शिकायतों की जांच भी करती है. जांच के बाद अगर पुलिस को लगता है कि उस मामले में प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए तो, उस दिशा में कार्रवाई भी होती है. फिलहाल अभी विधायक और सांसद पर लगे आरोप तय नहीं हुए हैं, मामला कोर्ट जाएगा. कोर्ट का जो भी निर्णय होगा उसका पार्टी स्वागत करेगी.


बता दें कि धनबाद के बाघमारा से बीजेपी के विधायक ढुल्लू महतो और गिरिडीह से पूर्व सांसद रविंद्र पांडे के खिलाफ लोकसभा चुनावों के दौरान 2 अलग-अलग महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इस मामले में धनबाद जिला प्रशासन ने रविवार को एफआईआर दर्ज कराई है. जिसको लेकर विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं.

Intro:बाइट 1 लाल किशोर नाथ शाहदेव, प्रवक्ता जेपीसीसी बाइट 2 दीनदयाल बरनवाल प्रवक्ता प्रदेश प्रवक्ता बीजपी रांची। बीजेपी के बाहुबली विधायक और गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र महतो के ऊपर यौन शोषण का मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने सोमवार को कहा कि बीजेपी विधायक और पूर्व सांसद के खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज हो जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर काफी पहले आवाज उठी थी और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े हुए थे. उन्होंने कहा कि हैरत की बात यह है कि विपक्षी दल के जनप्रतिनिधि के खिलाफ आरोप लगने के तुरंत बाद कार्यवाही और सजा हो जाती है जबकि सत्ता पक्ष के माननीय विधायकों के खिलाफ एफआईआर होने में भी विलंब होता है.


Body:शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री भी कानून व्यवस्था की बात करते हैं लेकिन खुद उनके दल के विधायक और सांसद की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है.उन्होंने कहा कि हाल में बीजेपी में शामिल हो रहे नेताओं की लिस्ट देखें तो कथित तौर पर बलात्कार के आरोपी और आपराधिक चरित्र के लोग बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. वह इस मामले में बीजेपी ने बचाव करते हुए कहा कि राजनीतिक दल और उनके नेताओं के खिलाफ कई तरह के कंप्लेन आते हैं और पुलिस उसकी जांच करती है. जांच के बाद पुलिस को लगता है कि उसमें प्राथमिकी होनी चाहिए तो उस दिशा में कार्यवाही भी होती है लेकिन फिलहाल अभी आरोप तय नहीं हुआ है. मामला कोर्ट जाएगा कोर्ट का जो भी निर्णय होगा उसका पार्टी स्वागत करेगी. दरअसल धनबाद के बाघमारा से बीजेपी के विधायक ढुल्लू महतो और गिरिडीह से पूर्व सांसद रविंद्र पांडे के खिलाफ लोकसभा चुनावों के दौरान दो अलग-अलग महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे इस मामले में धनबाद जिला प्रशासन ने रविवार को एफआईआर दर्ज किया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.