रांची: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर यूपीए की ओर से चुनाव प्रचार के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है. खासकर कांग्रेस पार्टी की ओर से जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची भारत निर्वाचन आयोग को भेज दी है. इस सूची में प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित कुल 40 नेताओं के नाम शामिल हैं. रिप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल एक्ट 1951 की धारा 77(1) के अनुसार यह सूची जारी की गई है. वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची से तीनों निलंबित विधायक राजेश कच्छप, इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगारी, प्रदेश महासचिव आलोक दुबे और राजेश गुप्ता के नाम शामिल नहीं हैं.
आइए नजर डालें झारखंड कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में कौन-कौन रहेंगे शामिलः अविनाश पांडे, राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम, डॉ रामेश्वर उरांव, सुबोधकांत सहाय, मधु कोड़ा, डॉ अजय कुमार, प्रो गौरव बल्लभ, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख, प्रदीप बालमुचू, सुखदेव भगत, धीरज साहू, गीता कोड़ा, प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, प्रणव झा, दीपिका पांडेय सिंह, फुरकान अंसारी, ददई दुबे, मन्नान मलिक, केशव महतो कमलेश, केएन त्रिपाठी, योगेंद्र साव, कालीचरण मुंडा, उमा शंकर अकेला, रामचंद्र सिंह, पूर्णिमा नीरज सिंह, अनूप सिंह, अम्बा प्रसाद, भूषण बारा, सोना राम सिंकू, शिल्पी नेहा तिर्की, ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह, भीम कुमार, संजय लाल पासवान, अभिजीत राज, गुंजन सिंह.
27 फरवरी को मतदानः रामगढ़ की निवर्तमान कांग्रेस विधायक ममता देवी के सजायाफ्ता होने की वजह से रामगढ़ विधानसभा सीट खाली हुई थी. जहां 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती दो मार्च को होगी. इस बार रामगढ़ में एनडीए और यूपीए के बीच सीधे मुकाबले की संभावना बनती दिख रही है. बता दें कि एनडीए की ओर से आजसू से प्रत्याशी सुनीता चौधरी मैदान में हैं तो कांग्रेस ने ममता देवी के पति बजरंग महतो पर भरोसा जताया है.