ETV Bharat / state

कांग्रेस का स्पीक अप फॉर फार्मर्स कैंपेन, कहा- मोदी सरकार ने किसानों को छोड़ अडानी-अंबानी की आय को बढ़ाया

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगनी करेंगे, लेकिन किसानों को छोड़ अडानी-अंबानी की आय कई गुना बढ़ा दी. उन्होंने कहा कि अपनी गलत नीतियों की वजह से अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर देने वाले केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री को देश के किसानों को बर्बाद करने का कोई अधिकार नहीं है. प्रदेश कांग्रेस कमिटी किसानों के साथ खड़ी है और उनकी हर मांगों के का समर्थन करती है.

jharkhand congress, झारखंड कांग्रेस
रामेश्वर उरांव के साथ कांग्रेस के प्रवक्ता
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 6:36 PM IST

रांची: देश के अन्नदाता किसानों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार बंद करने और कृषि काले कानून को अविलंब वापस लेने की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में सोमवार को स्पीक अप फॉर फार्मर्स कैंपेन चलाया गया. इस कैंपेन में झारखंड के लाखों कांग्रेस जनों और आम लोगों ने हिस्सा लिया.

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड किया. साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में झारखंड कांग्रेस के मंत्री और विधायक दल नेता आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गप्ता,सांसद, विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं और कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने भी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया.


कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि देश के अन्नदाता किसानों पर जिस तरह से बल प्रयोग किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. पार्टी इसके खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी. मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जो काले कृषि कानूनों को अब तक सही बता रहे हैं. वो किसानों के पक्ष में कभी भी हल नहीं निकालेंगे, इसलिए अब संघर्ष ही एकमात्र रास्ता बचा है. वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूंजीपति मित्रों के हितों की रक्षा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से गर्त में धकेल दिया है.

रांची: देश के अन्नदाता किसानों के खिलाफ हिंसा और अत्याचार बंद करने और कृषि काले कानून को अविलंब वापस लेने की मांग को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में सोमवार को स्पीक अप फॉर फार्मर्स कैंपेन चलाया गया. इस कैंपेन में झारखंड के लाखों कांग्रेस जनों और आम लोगों ने हिस्सा लिया.

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड किया. साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में झारखंड कांग्रेस के मंत्री और विधायक दल नेता आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, बन्ना गप्ता,सांसद, विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं और कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने भी अपने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया.


कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि देश के अन्नदाता किसानों पर जिस तरह से बल प्रयोग किया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. पार्टी इसके खिलाफ संघर्ष जारी रखेगी. मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि जो काले कृषि कानूनों को अब तक सही बता रहे हैं. वो किसानों के पक्ष में कभी भी हल नहीं निकालेंगे, इसलिए अब संघर्ष ही एकमात्र रास्ता बचा है. वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पूंजीपति मित्रों के हितों की रक्षा को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से गर्त में धकेल दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.