रांचीः बेरमो से कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से ईडी ने 24 दिसंबर को घंटों पूछताछ की, जिससे राज्य की राजनीति गरमा गई है. झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से ईडी पूछताछ कर रही (ED taking action at behest of Center) है. वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है और सरकार के शागिर्द जेल भी जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से ईडी ने करीब 10 घंटे तक की पूछताछ, बाहर आने के बाद कही ये बात
राकेश सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस विधायक ईडी के घेरे में इसलिये आ गए हैं, क्योंकि वह कांग्रेस के विधायक हैं. अगर वह भारतीय जनता पार्टी के विधायक होते तो ईडी के घेरे में नहीं होते. उन्होंने कहा कि स्वाभाविक रूप से केंद्र सरकार की रवैये के कारण देश मे लोकतंत्र खंडित हो रहा है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर दवाब बनाकर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री द्वारा लोकतंत्र को खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को समझना चाहिए कि इस देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है. इस व्यवस्था के तहत ही एक चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री बन गया. इस स्थिति में उन्हें लोकतंत्र को और मजबूत करना चाहिए.
झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है, जिसमें और तेजी लाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. इस स्थिति में ईडी को नेताओं के साथ साथ भ्रष्ट अधिकारियों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का स्वर नहीं बदला है और अब सरकार के शागिर्द भी जेल जा रहे हैं.
विधायकों के खरीद फरोख्त मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह से शनिवार को करीब 9 घंटे पूछताछ की. कोलकाता में कांग्रेस के तीन विधायकों की गाड़ी से 49 लाख रुपये से जुडे मामले में अनूप सिंह ने जीरो FIR रांची के अरगोड़ा थाने में दर्ज कराया था. इस मामले में अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि उन्हें भी सरकार गिराने के लिए 10 करोड़ रुपया का ऑफर दिया गया था. इस मामले में भी ईडी ने पूछताछ की है. इससे पहले अनूप सिंह के रांची, पटना और बेरमो के घर पर इनकम टैक्स भी दबिश दे चुका है.