रांची: झारखंड विकास मोर्चा के बीजेपी में विलय के बाद कांग्रेस ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कभी यूपीए के साथ गठजोड़ करने वाले मरांडी ने एनडीए का मंच साझा कर साबित कर दिया है कि वह अपने नीति और सिद्धांत से भटक गए हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि झारखंड में बाबूलाल आरएसएस के बीज के रूप में काम कर रहे थे और कहीं सफलता नहीं मिली तो फिर से वहीं वापसी कर गए.
ये भी देखें- सोमवार से पर्यटकों के लिए खोला गया बेतला नेशनल पार्क, बाघिन की मौत के बाद किया गया था बंद
राजेश गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने पहले यूपीए के समर्थन में चुनाव लड़ा, लेकिन अपने विधायकों को बीजेपी में भी भेजा. इससे उनकी नियत साफ हो गई थी और अब वह फिर से बीजेपी में गए हैं. कहीं न कहीं वह अपने नीति सिद्धांत से भटक गए हैं. बाबूलाल झारखंड में आरएसएस के बीज के रूप में काम कर रहे थे और जब कहीं सफलता नहीं मिली तो फिर से वहीं चले गए.