ETV Bharat / state

विद्वेष की राजनीति करने आए हैं मोहन भागवत, देश में गंगा-जमुनी तहजीब की है संस्कृति: कांग्रेस

author img

By

Published : Feb 20, 2020, 4:46 PM IST

झारखंड में आरएसएस प्रमुख के दिये बयान पर राजनीति तेज हो गई है. मोहन भागवत के दिए गए भारत को बड़ा करने के लिए हिंदुत्व को मजबूत करने के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि समाज का हर वर्ग हमारे लिए महत्वपूर्ण है.

Congress reversed Mohan Bhagwat statement in ranchi
मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

रांची: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भारत को बड़ा करने के लिए हिंदुत्व को मजबूत करने के दिए गए बयान पर प्रदेश कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने गुरुवार को कहा है कि जब राज्य में बीजेपी की सरकार चली गई, तब वह यहां विद्वेष की राजनीति करने पहुंचे हैं. जबकि पिछले 5 वर्षों तक बीजेपी सरकार के कार्यों की कभी समीक्षा करने नहीं पहुंचे.

देखें पूरी खबर

आलोक दुबे ने कहा कि आजादी की जंग से लेकर भारत के पुनर्निर्माण तक सबके योगदान से देश आगे बढ़ा है और सबने एक दूसरे का हाथ पकड़कर राष्ट्र की प्रगति में अपनी भूमिका निभाई है. समाज का हर वर्ग हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन मोहन भागवत का बयान राजनीति और देश के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा एक संविधान और लोकतंत्र है, जिससे देश आगे बढ़ रहा है. इसमें सिर्फ एक ही नहीं, बल्कि सभी की जरूरत है, क्योंकि देश में गंगा-जमुनी तहजीब की संस्कृति है.

इसे भी पढ़ें:- मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- भारत को बड़ा करने के लिए हिंदुत्व को करना होगा मजबूत

आलोक दुबे ने बताया कि पिछले 5 साल तक बीजेपी झारखंड की सत्ता पर काबिज रही, यहां की सरकार ने क्या काम किया, इसकी समीक्षा उन्होंने कभी नहीं की. 10 हजार आदिवासियों के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया, वह भी उन्हीं के समाज के हिस्से हैं, जिनकी वह चर्चा करते हैं. ऐसे में जब झारखंड से बीजेपी की सरकार चली गई, तब झारखंड में वह विद्वेष की राजनीति करने पहुंचे हैं. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि उन्हें राज्य में भाईचारा, अमन, प्रेम का संदेश देना चाहिए, लेकिन जिस तरह की वह बात कर रहे हैं वह ठीक नहीं है.

रांची: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भारत को बड़ा करने के लिए हिंदुत्व को मजबूत करने के दिए गए बयान पर प्रदेश कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने गुरुवार को कहा है कि जब राज्य में बीजेपी की सरकार चली गई, तब वह यहां विद्वेष की राजनीति करने पहुंचे हैं. जबकि पिछले 5 वर्षों तक बीजेपी सरकार के कार्यों की कभी समीक्षा करने नहीं पहुंचे.

देखें पूरी खबर

आलोक दुबे ने कहा कि आजादी की जंग से लेकर भारत के पुनर्निर्माण तक सबके योगदान से देश आगे बढ़ा है और सबने एक दूसरे का हाथ पकड़कर राष्ट्र की प्रगति में अपनी भूमिका निभाई है. समाज का हर वर्ग हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन मोहन भागवत का बयान राजनीति और देश के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा एक संविधान और लोकतंत्र है, जिससे देश आगे बढ़ रहा है. इसमें सिर्फ एक ही नहीं, बल्कि सभी की जरूरत है, क्योंकि देश में गंगा-जमुनी तहजीब की संस्कृति है.

इसे भी पढ़ें:- मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- भारत को बड़ा करने के लिए हिंदुत्व को करना होगा मजबूत

आलोक दुबे ने बताया कि पिछले 5 साल तक बीजेपी झारखंड की सत्ता पर काबिज रही, यहां की सरकार ने क्या काम किया, इसकी समीक्षा उन्होंने कभी नहीं की. 10 हजार आदिवासियों के ऊपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया, वह भी उन्हीं के समाज के हिस्से हैं, जिनकी वह चर्चा करते हैं. ऐसे में जब झारखंड से बीजेपी की सरकार चली गई, तब झारखंड में वह विद्वेष की राजनीति करने पहुंचे हैं. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि उन्हें राज्य में भाईचारा, अमन, प्रेम का संदेश देना चाहिए, लेकिन जिस तरह की वह बात कर रहे हैं वह ठीक नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.