ETV Bharat / state

रांची: अनाज को लेकर बीजेपी ने झारखंड सरकार पर लगाया था आरोप, कांग्रेस ने कहा- बीजेपी कर रही ओछी राजनीति - रांची में दीपक प्रकाश के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

बीजेपी ने झारखंड सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने गरीबों के बीच अनाज बांटने के लिए झारखंड सरकार को भेजा था. लेकिन राज्य सरकार लापरवाही बरत रही है. इसे लेकर अब कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है.

Congress retaliated on BJP statement about food grains in ranchi
बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार
author img

By

Published : May 30, 2020, 7:54 PM IST

रांची: बीजेपी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दोनों हाथों से राज्य सरकार की मदद कर रही है, लेकिन राज्य सरकार का रवैया ठीक नही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बड़ी मात्रा में अनाज गरीबों को बांटने के लिए झारखंड भेजे गए हैं, लेकिन वह ट्रकों में जस के तस पड़े हुए हैं. उन्होंने राज्य सरकार के पीडीएस सिस्टम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आगे चलकर इसमें बहुत बड़ा घोटाला सामने आएगा. इन आरोपों को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर पलटवार किया है.

जानकारी देते राजेश ठाकुर

राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी को यह बताना चाहिए कि पिछले 5 वर्षों में भंडारण की क्या व्यवस्था की गई थी. उन्होंने कहा कि इस तरह की बात जब सामने आई है तो इससे बीजेपी को पता चल जाएगा कि पिछले 5 सालों में उनकी तरफ से भंडारण की कोई नई व्यवस्था कायम नहीं की गई और अब वह चाहते हैं कि दो 4 महीने में सारी व्यवस्था कायम हो जाए, इससे यही लगता है कि बीजेपी ओछी राजनीति कर रही है.

इसे भी पढ़ें:- भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड सरकार की सख्ती, जज समेत कई के खिलाफ जांच के आदेश


राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी अभी भी संजीदा हो जाए और सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, इस तरह के नीति से चलेंगे तो जनता उन्हें माफ करेगी. समय आने पर जनता ने जिस तरह से झारखंड के चुनाव में अपना जवाब दिया है, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी जवाब देगी.

रांची: बीजेपी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दोनों हाथों से राज्य सरकार की मदद कर रही है, लेकिन राज्य सरकार का रवैया ठीक नही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बड़ी मात्रा में अनाज गरीबों को बांटने के लिए झारखंड भेजे गए हैं, लेकिन वह ट्रकों में जस के तस पड़े हुए हैं. उन्होंने राज्य सरकार के पीडीएस सिस्टम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आगे चलकर इसमें बहुत बड़ा घोटाला सामने आएगा. इन आरोपों को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर पलटवार किया है.

जानकारी देते राजेश ठाकुर

राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी को यह बताना चाहिए कि पिछले 5 वर्षों में भंडारण की क्या व्यवस्था की गई थी. उन्होंने कहा कि इस तरह की बात जब सामने आई है तो इससे बीजेपी को पता चल जाएगा कि पिछले 5 सालों में उनकी तरफ से भंडारण की कोई नई व्यवस्था कायम नहीं की गई और अब वह चाहते हैं कि दो 4 महीने में सारी व्यवस्था कायम हो जाए, इससे यही लगता है कि बीजेपी ओछी राजनीति कर रही है.

इसे भी पढ़ें:- भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड सरकार की सख्ती, जज समेत कई के खिलाफ जांच के आदेश


राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी अभी भी संजीदा हो जाए और सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, इस तरह के नीति से चलेंगे तो जनता उन्हें माफ करेगी. समय आने पर जनता ने जिस तरह से झारखंड के चुनाव में अपना जवाब दिया है, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी जवाब देगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.