रांची: बीजेपी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दोनों हाथों से राज्य सरकार की मदद कर रही है, लेकिन राज्य सरकार का रवैया ठीक नही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बड़ी मात्रा में अनाज गरीबों को बांटने के लिए झारखंड भेजे गए हैं, लेकिन वह ट्रकों में जस के तस पड़े हुए हैं. उन्होंने राज्य सरकार के पीडीएस सिस्टम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आगे चलकर इसमें बहुत बड़ा घोटाला सामने आएगा. इन आरोपों को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर पलटवार किया है.
राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी को यह बताना चाहिए कि पिछले 5 वर्षों में भंडारण की क्या व्यवस्था की गई थी. उन्होंने कहा कि इस तरह की बात जब सामने आई है तो इससे बीजेपी को पता चल जाएगा कि पिछले 5 सालों में उनकी तरफ से भंडारण की कोई नई व्यवस्था कायम नहीं की गई और अब वह चाहते हैं कि दो 4 महीने में सारी व्यवस्था कायम हो जाए, इससे यही लगता है कि बीजेपी ओछी राजनीति कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- भ्रष्टाचार के खिलाफ झारखंड सरकार की सख्ती, जज समेत कई के खिलाफ जांच के आदेश
राजेश ठाकुर ने कहा कि बीजेपी अभी भी संजीदा हो जाए और सभी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें, इस तरह के नीति से चलेंगे तो जनता उन्हें माफ करेगी. समय आने पर जनता ने जिस तरह से झारखंड के चुनाव में अपना जवाब दिया है, उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी जवाब देगी.