रांची: बीजेपी ने राज्य की गठबंधन सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ नई धाराएं लगाकर राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग की जांच को भाजपा ने गलत करार दिया है लेकिन सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी का मानना है कि भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समर्थन का सिर्फ दिखावा कर रही है जबकि सरयू राय के साथ मिलकर रघुवर दास को पार्टी से दरकिनार करने में लगी हुई है.
ये भी पढ़े- रघुवर दास से जुड़े हॉर्स ट्रेडिंग मामले में फैसला सुरक्षित, पीसी एक्ट जोड़ने पर 7 जून को निर्णय सुनाएंगे जज
राजेश ठाकुर ने भाजपा पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने शनिवार को कहा कि जिस एक्ट के तहत कार्रवाई होती है,वह कर्रवाई होगी. इस मुद्दे का राजनीतिकरण भाजपा कर रही है. उन्होंने कहा कि सरयू राय ने दीपक प्रकाश को वोट दिया था. कहीं ना कहीं भाजपा चाहती है कि उन्हें पार्टी से किसी तरह दरकिनार कर दिया जाए.
भाजपा करती है बदले की राजनीति
राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा बदले कि राजनीति की बात करती हैं लेकिन रघुवर दास से ज्यादा बदले की राजनीति किसी और ने आज तक नहीं की है. उन्होने योगेंद्र साव को पूरी तरह से क्रॉस करने का प्रयास किया. ऐसे में भाजपा को यह कहने का कोई अधिकार नहीं है, वह तो खुद रघुवर दास को सारे चीजों में फंसाना चाहती हैं और सरयू राय के साथ मिलकर कर यह काम कर रही है. कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी अंदर खाने रघुवर दास से लड़ाई लड़ रही है. इसलिए भाजपा लगातार बयानबाजी करके उन्हें और संकट में डालना चाहती है.