रांचीः झारखंड विकास मोर्चा से निष्कासित विधायक प्रदीप यादव के कांग्रेस पार्टी में आने की चर्चा को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. जिस पर पलटवार करते हुए सत्ताधारी दल कांग्रेस ने कहा है कि हार से घबराकर इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. अगर उनके संपर्क में 10 विधायक हैं तो उन्हें प्रदीप यादव के पार्टी में आने का क्यों इंतजार है, पहले ही सरकार गिरा दें. साथ ही कांग्रेस ने निशिकांत को अपने गिरेबां में झांक कर बयान देने की नसीहत दी है.
गिरेबां में झांक कर बात करें निशिकांत
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में बीजेपी की हार का असर निशिकांत दुबे के ऊपर पड़ा है और वह दिन में सपने देख रहे हैं. कहीं न कहीं उन्हें प्रदीप यादव को लेकर खौफ बना हुआ है. इसलिए वह इस तरह के हल्की बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चिन्मयानंद जैसे लोगों की पार्टी से आने वाले लोगों को यह कहने का कोई अधिकार नहीं है. पहले अपने गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए फिर कोई बात कहनी चाहिए.
और पढें- Best Exam Tips: माता-पिता बच्चों पर दें पूरा ध्यान, आपके बच्चे बनेंगे महान
निशिकांत हमेशा करते हैं अनर्गल बयानबाजी
वहीं पार्टी के महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि निशिकांत दुबे हमेशा अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं. वह घबरा गए हैं कि अगर कांग्रेस मजबूत होती है तो उनके हाथ से गोड्डा भी निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के 10 विधायक उनके साथ हैं तो उन्हें प्रदीप यादव के पार्टी में आने का इंतजार नहीं करना चाहिए. बल्कि अपनी पार्टी को ताकत देते हुए सरकार गिरा कर अपनी सरकार बनानी चाहिए.
बता दें कि निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि जिस दिन प्रदीप यादव कांग्रेस पार्टी में आएंगे. उस दिन वह हेमंत सरकार गिरा देंगे क्योंकि उनके संपर्क में कांग्रेस के 10 विधायक हैं.