रांचीः जेपीसीसी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पिछले दिनों अनुशासनहीनता के मामले में प्रदेश के कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं को निष्कासित कर दिया था. इन नेताओं और कार्यकर्ताओं के निष्कासन को शुक्रवार को निरस्त कर दिया गया है.
अनुशासन समिति की बैठक में लिया गया फैसला
पिछले दिनों डॉ अजय के खिलाफ आवाज उठाने वाले कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था. ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष के बनने के बाद अनुशासन समिति की बैठक चेयरमैन तिलकधारी प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस के स्टेट हेड क्वार्टर में की गई. इसमें रांची, रामगढ़, गिरिडीह और हजारीबाग जिला के कांग्रेस के निष्कासित किए गए नेता और कार्यकर्ताओं निष्कासन को निरस्त कर दिया गया है. जेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने इसकी जानकारी दी.