रांची: झारखंड के पूर्व डिप्टी सीएम सह आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले पर जल्द कार्रवाई की बात प्रदेश कांग्रेस की ओर से की गई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने गुरुवार को कहा है कि हेमंत सरकार में इस तरह के अपराध करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होगा.
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने कहा है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धमकियां मिली थी. जिसकी जांच में कई चीजें साफ हो गई है. ऐसे में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को धमकी देने वाले को भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा. उन्होंने कहा है कि किसी भी हाल में अपराधियों को नहीं छोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें- पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो से रंगदारी की मांग, नहीं देने पर घर में घुसकर गोली मारने की धमकी
आजसू सुप्रीमो और सिल्ली से विधायक सुदेश महतो को 14 अगस्त को फोन कर 15 लाख की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी मांगने वाले शख्स ने धमकी दी है कि अगर पैसे नहीं मिले तो घर में घुसकर गोली मार दी जाएगी. इस मामले को लेकर गोंडा थाने में मामला दर्ज कराया गया है, जिसकी तफ्तीश जारी है.