रांचीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 100 वीं बार देशवासियों से मन की बात करेंगे. पीएम मोदी के मन की बात के 100 वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जहां राजभवन से लेकर भाजपा तक ने की है, वहीं कांग्रेस ने इस पर तंज कसा है. पार्टी ने इसे देश की जनता का मजाक उड़ाना बताया.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी के कार्यक्रम मन की बात के 100वें संस्करण का जश्न, बीजेपी कार्यकर्ता मना रहे दिवाली
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने कभी जन की बात नहीं की. उन्होंने मन की बात भी नहीं की. अगर पीएम मोदी अपने मन की बात करते तो उसमें घर की बात भी होती. राजेश ठाकुर ने कहा कि दरअसल पीएम मोदी सिर्फ मनमानी की बात करते हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर पीएम मोदी 100वें एपिसोड में महंगाई, भ्र्ष्टाचार, जंतर मंतर पर बैठी खिलाड़ी बेटियों की बात करेंगे तब हम समझेंगे कि उन्होंने मन की बात की है.
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि यह देश और राज्य का दुर्भाग्य है कि जब जनता महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रही है. भाजपा मन की बात को महोत्सव के रूप में मनाने की तैयारी कर रखी है. यह देश और राज्य की उन लाखों करोड़ों जनता के स्थिति का मखौल उड़ाना है जो महंगाई की वजह से अपने बच्चे के लिए दूध तक की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं. राकेश सिन्हा ने कहा कि 1 से 99 तक के मन की बात में पीएम मोदी ने अपनी बात की है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि 100वें मन की बात में वह जनता की बात जरूर करेंगे. वह गरीबी, महंगाई, बेरोजगारी, अडानी, शेल कंपनियों, भ्र्ष्टाचार पर जनता के दिल की बात करेंगे तो कांग्रेस समझेगी कि पीएम ने आज भारतीयों के मन की बात की है.
वहीं राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता यादव ने फोन पर बताया कि मन की बात में जनता के मुद्दे कभी नहीं रखे गए हैं. आज बेकारी और महंगाई से कैसे निजात मिलेगी, यह जनता के सवाल हैं ? पहलवान बेटियां जंतर मंतर पर क्यों बैठी हैं यह जनता के मन में उठने वाले सवाल हैं. लेकिन राजद को उम्मीद नहीं है कि इन मुद्दों पर एक भी शब्द प्रधानमंत्री अपने मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड में करेंगे.