नई दिल्ली: झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के सभी चार मंत्री मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. मुलाकात करने के लिए झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम दिल्ली पहुंच चुके हैं. मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सोनिया गांधी से हम लोगों की पहली मुलाकात होगी.यह शिष्टाचार मुलाकात होगी, लेकिन झारखंड संबंधित विषयों पर चर्चा होगी.
किसानों की कर्ज माफी पर होगी बात
मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में किए गए वादों का कैसे अच्छे से पालन हो इस पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी पर भी बातचीत होगी. वहीं झारखंड में कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने बाबूलाल मरांडी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का नेता किसी न किसी को बनना ही था. बाबूलाल मरांडी बने हैं, हम लोगों के लिए वो कोई चुनौती नहीं हैं और न हम लोगों को उनसे कोई खतरा है.
ये भी पढ़ें- मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया सांसद निशिकांत दुबे को चैलेंज, कहा- विधायक तो दूर एक कार्यकर्ता भी ले जाकर दिखाएं
बीजेपी के सीनियर नेता होंगे नाराज
आलमगीर आलम ने कहा कि बीजेपी में कई और नेता इस जिम्मेदारी के लिए दावेदार थे. लेकिन उनको दरकिनार करते हुए बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. अब यह समय बताएगा कि झारखंड बीजेपी में घमासान मचेगा या नहीं, मुझे लगता है की बीजेपी के कुछ सीनियर नेता इस फैसले से नाराज होंगे.