ETV Bharat / state

Ranchi News: हर सोमवार को कांग्रेस कोटे के मंत्री करेंगे जनसुनवाई, विधानसभा क्षेत्रों में जाकर सुनेंगे जनता की समस्याएं - रांची न्यूज

रांची स्थित कांग्रेस भवन में सप्ताह के सोमवार को कांग्रेस कोटे से सरकार में शामिल मंत्री जनसुनवाई करेंगे. इस दौरान वो जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे.

Congress quota minister will hold public hearing in Ranchi on Monday
Congress quota minister will hold public hearing in Ranchi on Monday
author img

By

Published : Aug 22, 2023, 8:15 AM IST

Updated : Aug 22, 2023, 8:57 AM IST

देखें वीडियो

रांची: राज्य में हेमंत सोरेन सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले छह जिलों में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को दूर करेंगे. इसके साथ ही हर सप्ताह के सोमवार को रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी जनसुनवाई करेंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ चारों मंत्रियों की बैठक में जनसुनवाई की रूपरेखा तय की गई.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: हेमंत सोरेन सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों की बैठक, जानिए क्या रहेगा खास

बैठक में यह तय हुआ कि अब हर सप्ताह के सोमवार को एक मंत्री कांग्रेस भवन में जन शिकायतों को दूर करने के लिए जनसुनवाई करेंगे. वहीं बाकी के तीन मंत्री अपने प्रभार वाले जिले के किसी न किसी विधानसभा क्षेत्र में जनता की समस्या सुनेंगे और उसे दूर करेंगे. इसके अलावा अगर कोई मंत्री प्रदेश कार्यालय में किसी कारण से उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उनकी जगह कोई और मंत्री जनसुनवाई करेगा. इसके अलावा बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी इंडिया दलों के नेता बेहतर समन्वय बनाकर डुमरी उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी को जीत दिलाने का काम करेंगे.

अगले सोमवार को मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे जनसुनवाईः बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जो शेड्यूल जनसुनवाई का बना है, उसके अनुसार अगले सोमवार यानी 28 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जनसुनवाई करेंगे. उसके बाद वाले सोमवार को मंत्री रामेश्वर उरांव, फिर आलमगीर आलम और अंत मे बादल पत्रलेख कांग्रेस भवन में जनसुनवाई करेंगे. यही क्रम लगातार चलता रहेगा. आलमगीर आलम ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के पदभार संभालने के बाद जनता दरबार शुरू किया गया था, जो हर शनिवार को कांग्रेस भवन में लगता था. लेकिन जिस तरह से सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई उससे इसमें बाधा आयी.

जनता दरबार के माध्यम से जो करना था वह नहीं कर पाए इसलिए अब जनसुनवाईः कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने स्वीकार किया कि पूर्व में भी जनता दरबार की जो व्यवस्था शुरू की गई थी वह किसी न किसी वजह से लक्ष्य तक नहीं पहुंची. ऐसे में अब जनसुनवाई की रूपरेखा तय की गई है. कांग्रेस आलाकमान की इच्छा है कि हमारे मंत्री जनता के समस्याओं को दूर करने के प्रति क्रियाशील रहें. हर सप्ताह, हर महीने जब हमारे मंत्री और विधायक जनता के बीच होंगे तो निश्चित ही उसका सकारात्मक असर होगा. उन्होंने कहा कि जो विधानसभा बच जाएंगे वहां कांग्रेस के विधायक जनसुनवाई कर जनता की समस्या दूर करेंगे.

देखें वीडियो

रांची: राज्य में हेमंत सोरेन सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के चारों मंत्री अपने-अपने प्रभार वाले छह जिलों में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को दूर करेंगे. इसके साथ ही हर सप्ताह के सोमवार को रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी जनसुनवाई करेंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के आवास पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ चारों मंत्रियों की बैठक में जनसुनवाई की रूपरेखा तय की गई.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: हेमंत सोरेन सरकार में शामिल कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों की बैठक, जानिए क्या रहेगा खास

बैठक में यह तय हुआ कि अब हर सप्ताह के सोमवार को एक मंत्री कांग्रेस भवन में जन शिकायतों को दूर करने के लिए जनसुनवाई करेंगे. वहीं बाकी के तीन मंत्री अपने प्रभार वाले जिले के किसी न किसी विधानसभा क्षेत्र में जनता की समस्या सुनेंगे और उसे दूर करेंगे. इसके अलावा अगर कोई मंत्री प्रदेश कार्यालय में किसी कारण से उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उनकी जगह कोई और मंत्री जनसुनवाई करेगा. इसके अलावा बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी इंडिया दलों के नेता बेहतर समन्वय बनाकर डुमरी उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी को जीत दिलाने का काम करेंगे.

अगले सोमवार को मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे जनसुनवाईः बैठक के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जो शेड्यूल जनसुनवाई का बना है, उसके अनुसार अगले सोमवार यानी 28 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जनसुनवाई करेंगे. उसके बाद वाले सोमवार को मंत्री रामेश्वर उरांव, फिर आलमगीर आलम और अंत मे बादल पत्रलेख कांग्रेस भवन में जनसुनवाई करेंगे. यही क्रम लगातार चलता रहेगा. आलमगीर आलम ने कहा कि प्रदेश प्रभारी के पदभार संभालने के बाद जनता दरबार शुरू किया गया था, जो हर शनिवार को कांग्रेस भवन में लगता था. लेकिन जिस तरह से सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई उससे इसमें बाधा आयी.

जनता दरबार के माध्यम से जो करना था वह नहीं कर पाए इसलिए अब जनसुनवाईः कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने स्वीकार किया कि पूर्व में भी जनता दरबार की जो व्यवस्था शुरू की गई थी वह किसी न किसी वजह से लक्ष्य तक नहीं पहुंची. ऐसे में अब जनसुनवाई की रूपरेखा तय की गई है. कांग्रेस आलाकमान की इच्छा है कि हमारे मंत्री जनता के समस्याओं को दूर करने के प्रति क्रियाशील रहें. हर सप्ताह, हर महीने जब हमारे मंत्री और विधायक जनता के बीच होंगे तो निश्चित ही उसका सकारात्मक असर होगा. उन्होंने कहा कि जो विधानसभा बच जाएंगे वहां कांग्रेस के विधायक जनसुनवाई कर जनता की समस्या दूर करेंगे.

Last Updated : Aug 22, 2023, 8:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.