रांची: झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस और एनएसयूआई ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. एयरपोर्ट रोड पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घरेलू गैस सिलेंडर और पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध कार्यक्रम रखा था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की, पार्टी झंडे को नुकसान पहुंचाया गया और कपड़े फाड़े. साथ ही महिलाओं के साथ छेड़खानी की गई है. इसे लेकर डोरंडा थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मामला दर्ज करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में सबसे पहले सफाईकर्मियों को दी जाएगी कोरोना वैक्सीन, प्रशासन ने की सभी तैयारियां
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
घरेलू गैस और पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ झारखंड महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आने की सूचना को लेकर एयरपोर्ट रोड पर विरोध प्रदर्शन किया है. इससे पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चेकिंग की गई. बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
रांची सांसद के पीए पर लगाया महिला उत्पीड़न का आरोप
झारखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने बताया कि कहीं न कहीं केंद्रीय मंत्री चोरों की तरह रांची पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महिलाओं को उज्जवला गैस का सपना दिखाया था, लेकिन अब गैस सिलेंडर की सब्सिडी वापस ली गई है जिससे महंगाई बढ़ गई है. वहीं पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी की वजह से आम लोगों को आर्थिक चोट पहुंच रही है. इससे धर्मेंद्र प्रधान को डर है कि लोग इसका विरोध करेंगे. इसलिए वह चोरी चुपके आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के गुंडों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की. पार्टी झंडे को क्षति पहुंचाई गई. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का चेहरा उजागर हुआ है. शुक्रवार को जहां रांची सांसद के पीए पर महिला उत्पीड़न का आरोप लगा है और भाजपा के लोगों द्वारा लाठियां भांजी गईं हैं. ये केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की नियत को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लोगों को महंगाई की आग में झोंकना चाहती है.