लोहरदगा: कांग्रेस पार्टी फिर एक बार भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के राज्य प्रवक्ता आलोक दुबे ने लोहरदगा में कहा है कि भाजपा और केंद्र सरकार जनता को लच्छेदार बातों में बहकाने का काम कर रहे हैं. यहां की जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है. भाजपा और केंद्र सरकार कांग्रेस पार्टी से डर गई है. प्रियंका गांधी का बंगला खाली कराया जा रहा है और पहले उनकी सुरक्षा को वापस ले लिया गया. यह तमाम बातें बताती है कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार कांग्रेस से डर चुकी है. कांग्रेस पार्टी जयन मुद्दों को लेकर जन आंदोलन करेगी.
जनता है परेशान, बढ़ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने लोहरदगा में कहा कि एक और कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से आम जनता परेशान है. दूसरी वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में बढ़ोतरी कर आम जनता की परेशानी को बढ़ाने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी जन मुद्दों को लेकर फिर एक बार बड़ा आंदोलन करते हुए जन आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि लोहरदगा में शनिवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-पलामू: पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, मजदूर संगठनों ने की नारेबाजी
डीसी कार्यालय के समक्ष होने वाले इस प्रदर्शन में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव सहित कांग्रेस के कई प्रदेश स्तरीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. यह प्रदर्शन केंद्र सरकार को एक प्रकार से चेतावनी होगी कि यदि सरकार ने जनता की परेशानियों को बढ़ाने को लेकर इस तरह का कदम उठाना बंद नहीं किया तो कांग्रेस पार्टी जनता को साथ लेकर और भी बड़ा आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के नाम संबोधन में हमेशा ही लच्छेदार बातों से जनता को बरगलाने का काम करते हैं. यहां की जनता के हितों की अनदेखी कर सरकार सिर्फ अपना स्वार्थ साधने में लगी हुई है.
कांग्रेस पार्टी ने जन आंदोलन की चेतावनी दी
कांग्रेस पार्टी ने जन आंदोलन करने की चेतावनी दे दी है. झारखंड के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव, राजसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू सहित कई प्रदेश स्तरीय नेता और कार्यकर्ता शनिवार को लोहरदगा में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसके अलावे राष्ट्रपति के नाम का एक आवेदन डीसी को भी सौंपा जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा और केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.