ETV Bharat / state

महंगाई मुक्त भारत अभियानः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का विरोध, रिक्शा चलाकर राजभवन पहुंचे कांग्रेस नेता - राजभवन के सामने कांग्रेस का धरना

कांग्रेस पार्टी देशभर में महंगाई मुक्त भारत अभियान चला रही है. इसी कड़ी में झारखंड कांग्रेस प्रदेश कमिटी (Jharkhand Pradesh Congress Committee) की ओर से रांची में महंगाई के खिलाफ आंदोलन के तहत राजभवन के सामने पार्टी नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया.

congress-party-protest-against-inflation-in-front-of-raj-bhavan-in-ranchi
कांग्रेस
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 3:56 PM IST

रांचीः 31 मार्च से देशभर में कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान चला रही है. जिसका गुरुवार को राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन के साथ समापन हुआ. लेकिन झारखंड कांग्रेस ने अब इस आंदोलन को पंचायत और प्रखंड तक ले जाने का संकल्प पार्टी नेताओं ने लिया है. राजभवन के सामने कांग्रेस का धरना प्रदर्शन हुआ, जिसकी अध्यक्षता झारखंड कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सांसद गीता कोड़ा ने की.

इसे भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का राजभवन के सामने प्रदर्शन, गैस सिलिंडर पर पुष्पांजलि कर जताया विरोध

रिक्शा पर सवार होकर धरनास्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेताः राजभवन के समक्ष धरनास्थल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सांसद गीता कोड़ा और मंत्री आलमगीर आलम, पेट्रोल डीजल की कीमतों में हर दिन हो रही बढ़ोतरी का विरोध जताने के लिए रिक्शा पर सवार होकर धरनास्थल पहुंचे. वहीं धरनास्थल पर ठेले पर स्कूटर, गैस सिलेंडर नजर आया तो ज्यादातर नेताओं के गले में आलू, प्याज, तेल, सब्जी की माला नजर आए. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री आलमगीर आलम, डॉ. रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रदीप यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

देखें पूरी खबर


कांग्रेस का धरना प्रदर्शनः पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि बीजेपी की सरकार में सरसों तेल 100 रुपये की जगह 200 रुपये लीटर, चावल 20 रुपये किलो की जगह 60-70 रुपये किलो, पेट्रोल 65 रुपये लीटर की जगह 108 रुपये लीटर बिक रहा है और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जनता को धोखा देकर चुनाव के समय लोगों को दिग्भ्रमित कर वोट लेती है. उन्होंने कहा कि जब 5 राज्यों में चुनाव हो रहे थे तब 137 दिनों तक कीमतें थमी रहीं और नतीजे आते ही जनता को महंगाई की आग में झोंक दिया गया.

Congress party protest against inflation in front of Raj Bhavan in Ranchi
एलपीजी और स्कूटी की पुष्पांजलि

झारखंड कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि महंगाई जैसे जनसरोकार के मुद्दे पर सदन में चर्चा हो. लेकिन संसद में इस पर भाजपा की सरकार सदन में चर्चा तक नहीं होने देना चाहती है. गीता कोड़ा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की जगह भाजपा का नया नारा हो गया है, सबका साथ परंतु खास मित्रों का विकास बाकी का विनाश. गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस महंगाई को कम कराकर ही दम लेगी.

Congress party protest against inflation in front of Raj Bhavan in Ranchi
धरना प्रदर्शन में मौजूद मंत्री और विधायक

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यह महंगाई नहीं बल्कि केंद्र की सरकार की पॉकेटमारी है. उन्होंने कहा कि जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब पूरी दुनिया मे आर्थिक मंदी थी पर भारत की अर्थव्यवस्था अंगद की पैर की तरह अटल और अडिग था. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि संख्या के बल पर भले ही मोदी सरकार सत्ता में हो पर कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि अगर लोग अब भी नहीं चेतें तो देश की स्थिति श्रीलंका जैसी हो जाएगी.

रांचीः 31 मार्च से देशभर में कांग्रेस महंगाई मुक्त भारत अभियान चला रही है. जिसका गुरुवार को राजभवन के सामने धरना प्रदर्शन के साथ समापन हुआ. लेकिन झारखंड कांग्रेस ने अब इस आंदोलन को पंचायत और प्रखंड तक ले जाने का संकल्प पार्टी नेताओं ने लिया है. राजभवन के सामने कांग्रेस का धरना प्रदर्शन हुआ, जिसकी अध्यक्षता झारखंड कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सांसद गीता कोड़ा ने की.

इसे भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का राजभवन के सामने प्रदर्शन, गैस सिलिंडर पर पुष्पांजलि कर जताया विरोध

रिक्शा पर सवार होकर धरनास्थल पर पहुंचे कांग्रेस नेताः राजभवन के समक्ष धरनास्थल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, सांसद गीता कोड़ा और मंत्री आलमगीर आलम, पेट्रोल डीजल की कीमतों में हर दिन हो रही बढ़ोतरी का विरोध जताने के लिए रिक्शा पर सवार होकर धरनास्थल पहुंचे. वहीं धरनास्थल पर ठेले पर स्कूटर, गैस सिलेंडर नजर आया तो ज्यादातर नेताओं के गले में आलू, प्याज, तेल, सब्जी की माला नजर आए. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री आलमगीर आलम, डॉ. रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, प्रदीप यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

देखें पूरी खबर


कांग्रेस का धरना प्रदर्शनः पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि बीजेपी की सरकार में सरसों तेल 100 रुपये की जगह 200 रुपये लीटर, चावल 20 रुपये किलो की जगह 60-70 रुपये किलो, पेट्रोल 65 रुपये लीटर की जगह 108 रुपये लीटर बिक रहा है और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि जनता को धोखा देकर चुनाव के समय लोगों को दिग्भ्रमित कर वोट लेती है. उन्होंने कहा कि जब 5 राज्यों में चुनाव हो रहे थे तब 137 दिनों तक कीमतें थमी रहीं और नतीजे आते ही जनता को महंगाई की आग में झोंक दिया गया.

Congress party protest against inflation in front of Raj Bhavan in Ranchi
एलपीजी और स्कूटी की पुष्पांजलि

झारखंड कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि महंगाई जैसे जनसरोकार के मुद्दे पर सदन में चर्चा हो. लेकिन संसद में इस पर भाजपा की सरकार सदन में चर्चा तक नहीं होने देना चाहती है. गीता कोड़ा ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की जगह भाजपा का नया नारा हो गया है, सबका साथ परंतु खास मित्रों का विकास बाकी का विनाश. गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस महंगाई को कम कराकर ही दम लेगी.

Congress party protest against inflation in front of Raj Bhavan in Ranchi
धरना प्रदर्शन में मौजूद मंत्री और विधायक

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि यह महंगाई नहीं बल्कि केंद्र की सरकार की पॉकेटमारी है. उन्होंने कहा कि जब देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी तब पूरी दुनिया मे आर्थिक मंदी थी पर भारत की अर्थव्यवस्था अंगद की पैर की तरह अटल और अडिग था. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि संख्या के बल पर भले ही मोदी सरकार सत्ता में हो पर कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि अगर लोग अब भी नहीं चेतें तो देश की स्थिति श्रीलंका जैसी हो जाएगी.

Last Updated : Apr 7, 2022, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.