रांचीः अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (All India Congress Committee) के आह्वान पर देश में बढ़ती और कमरतोड़ महंगाई को लेकर 17 अगस्त से हो रहे आंदोलनरत है. इसके तहत रविवार को भी झारखंड कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोरहाबादी मैदान बाजार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर (Congress party street play) महंगाई पर चर्चा की. जिसमें आम लोगों ने भी हिस्सा लिया और बढ़ती महंगाई को लेकर हो रही परेशानियों का जिक्र किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने महंगाई पर नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक (Congress party made people aware) किया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में कांग्रेस शुरू करेगी महंगाई पर चर्चा, 17 अगस्त से पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन
झारखंड कांग्रेस संगठन सशक्तिकरण अभियान के संयोजक आलोक कुमार दुबे और कांग्रेस नेता लालकिशोर नाथ शाहदेव के नेतृत्व में रविवार को पांचवें दिन अनूठे अंदाज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी एवं घर चलाने में हो रही मुश्किल और इस सबके लिए केंद्र सरकार की जिम्मेदारी को दर्शाया (aware of rising inflation through street play) गया. महंगाई पर चर्चा में भाग लेते हुए आम गृहणी और आम नागरिकों ने कहा कि महंगाई की मार बच्चों के दूध तक को नहीं छोड़ा, सब्जियां भी काफी महंगी हो गई है, गेहूं और आटा की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने की वजह से दो वक्त का खाना जुटाना मुश्किल हो रहा है. आम लोगों ने कहा जब से केंद्र में मोदी की सरकार आई है महंगाई बढ़ती ही जा रही है, कुछ समझ में नहीं आता है कि क्या करें. आम लोगों ने कहा कि अब कभी भी मोदी सरकार को वापस नहीं आने देंगे.
महंगाई पर चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने कहा कि चार महीने के अंदर 15 से 20 प्रतिशत तक जरुरी वस्तुओं की कीमत बढ़ गई है. दूध, दही, घी, पनीर, आटा, चावल, दाल, सब्जी, सत्तू, बेसन, टूथपेस्ट से लेकर हर चीजों की कीमतें लगातार बढ़ रही है. देश के प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और भाजपा के नेताओं को छोड़कर सबके लिए महंगाई आसमान छू रही है. 2014 में जो महंगाई डायन हुआ करती थी आज इनकी मित्र हो चुकी हैं. सामान्यतः वर्षा काल में सब्जियों का उत्पादन बढ़ता है और दाम कम हो जाते हैं लेकिन महंगाई का असर इसपर भी है. थोक बाजार में सब्जियों के दाम करीब 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं. वहीं पशु आहार 4 माह पहले 2700 से 2800 रुपये क्विंटल थे, आज इसके दाम 4400 रुपया प्रति क्विंटल हो गए हैं.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा गेहूं के दाम अब तक के सर्वोच्च ऊंचाई पर है, 4 माह पहले 25 सौ से 27 सौ रुपये बिकने वाला गेंहू आज 32 सौ से 35सौ रुपया बिक रहा है. व्यापारियों के मुताबिक गेहूं के दाम में इसके पहले कभी इतनी तेजी नहीं देखी गई. वहीं पिछले 2 महीने में 10 रुपया प्रति किलो तक चावल की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल और डीजल प्रीमियम की कीमतें सौ पार हो चुकी हैं जबकि विश्व बाजार में पेट्रोलियम पदार्थ की कीमत सबसे निचले स्तर पर है लेकिन देश की जनता को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है.
इस चर्चा में शामिल होते हुए कई लोगों ने इस महंगाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अब कभी भी भाजपा की सरकार देश में नहीं आ सकती है.
कांग्रेस पार्टी के इस कार्यक्रम (street play regarding inflation) में आफताब आलम, आशापति टोप्पो, चंदन गुड़िया, नीरज महतो, गुई राम महतो, गुड़िया देवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे.