रांची: धनबाद मंडल कारा में 02 दिसंबर को कांग्रेसी नेता और पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोपी गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या की घटना के बाद जहां विधि व्यवस्था को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. वहीं सरकार में शामिल कांग्रेस ने भी धनबाद जेल की घटना को गंभीर मामला बताते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग सरकार से की है.
सोमवार को रांची में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि धनबाद की घटना न सिर्फ दुखदायी है बल्कि गंभीर भी है. कैसे तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताकर हथियार जेल के अंदर पहुंचा, इसमें किसकी मिलीभगत थी, इसका खुलासा उच्च स्तरीय जांच से ही संभव है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इसलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. राकेश सिन्हा ने कहा कि इस घटना के बाद जेल प्रशासन भी सवालों के घेरे में आ गया है. ऐसे में यह जांच जरूरी है कि पूरे कांड में किसकी किसकी संलिप्तता थी इसका खुलासा हो सके.
राजद ने की विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांगः धनबाद जेल में हत्या की उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ साथ झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के नेता अनिता यादव ने सरकार से विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. उन्होंने फोन पर ETV Bharat से कहा कि इस तरह की घटना को हल्के में नहीं लिया जा सकता. ऐसे में जरूरी है कि पूरी घटना की विशेष जांच टीम बनाकर जांच कराई जाए और जो जो दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जाए. जेल जैसे सुरक्षित जगह पर असलहा कैसे पहुंचा और हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया, इन सब प्रश्नों का उत्तर मिलना जरूरी है.
इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन सिंह हत्याकांड: जेल के अंदर सीआईडी और यूपी पुलिस कर रही है जांच पड़ताल