रांची: दिल्ली चुनाव परिणाम के ठीक बाद रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार की कड़ी निंदा की है. केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि सरकार की यह परंपरा बन चुकी है कि चुनाव परिणाम के बाद वह जरूरी वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि करती है. इसका कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी.
कांग्रेस ने रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को दावा किया कि चुनाव परिणाम के बाद सरकार की नीति बदल जाती है. इसको लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने रसोई गैस के मूल्य में हुई वृद्धि का विरोध किया है. इसको लेकर पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन करने की बात कही जा रही है. प्रदेश कांग्रेस की महिला विंग गुरुवार को केंद्र सरकार के इस निर्णय का राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध करेगी.
और पढ़ें- 'कुर्सी की लालच में बीजेपी छोड़े थे बाबूलाल, आज फिर कुर्सी की चाहत में खिला रहे कमल'
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा है कि जिन वस्तुओं पर केंद्र सरकार का नियंत्रण रहता है, चुनाव परिणाम के बाद उसको मूल्यों में वृद्धि कर दी जाती है. इस तरह की नीति कहीं ना कहीं केंद्र सरकार के लिए यह परंपरा बन गई है. ऐसे में उन्होंने केंद्र सरकार की इस नीति का कड़ी निंदा की है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस की महिला विंग गुरुवार को विरोध प्रदर्शन करेगी.