ETV Bharat / state

कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर का आज से दो दिवसीय झारखंड दौरा, कई बैठक में होंगे शामिल - प्रदेश कांग्रेस प्रभारी

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर आज से दो दिवसीय झारखंड दौरे पर रहेंगे. अपने पहले दौरे पर वो कई बैठक करेंगे, जिसमें वो पार्टी और संगठन की मजबूती का जायजा लेंगे.

Congress state incharge
Congress state incharge
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2024, 9:55 AM IST

रांचीः झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी गुलाम अहमद मीर आज (2 जनवरी) से दो दिन के दौरे पर रांची पहुंचेंगे. प्रभारी बनने के बाद वो पहली बार झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. यहां वो कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. प्रदेश के नेताओं ने उनके स्वागत की जोरदार तैयारी कर रखी है.

बता दें कि प्रभारी गुलाम अहमद मीर सेवा विमान से दोपहर 1 बजे के आसपास रांची पहुंचेंगे. पार्टी ने जगह-जगह पर उनके स्वागत की तैयारी कर रखी है. मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में नव नियुक्त प्रभारी गुलाम अहमद मीर के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया है. इस मौके पर कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद होंगे.

स्वागत समारोह के बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शाम साढ़े पांच बजे से वो बैठक करेंगे. उसके बाद रात्रि विश्राम कर बुधवार को विधायक दल के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक प्रदेश कांग्रेस भवन में होगी. यह बैठक बुधवार को साढ़े 10 बजे से होगी. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे.

बुधवार को विधायक दल की बैठक के बाद वो राज्य के राजनीतिक मामलों की समिति के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद लोकसभा प्रभारी और संयोजकों के साथ भी वो बैठक करेंगे, जिसमें वो संगठन के बारे में जानकारी लेंगे. बैठकों का दौर शाम तक चलता रहेगा. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर शाम में कांग्रेस कोटे से बोर्ड, निगम में अध्यक्ष और सदस्य बने नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद वो अग्रणी संगठन, विभागों के अध्यक्ष और संबंधित प्रभारियों के साथ भी बैठक करेंगे.

रांचीः झारखंड कांग्रेस के नए प्रभारी गुलाम अहमद मीर आज (2 जनवरी) से दो दिन के दौरे पर रांची पहुंचेंगे. प्रभारी बनने के बाद वो पहली बार झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. यहां वो कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. प्रदेश के नेताओं ने उनके स्वागत की जोरदार तैयारी कर रखी है.

बता दें कि प्रभारी गुलाम अहमद मीर सेवा विमान से दोपहर 1 बजे के आसपास रांची पहुंचेंगे. पार्टी ने जगह-जगह पर उनके स्वागत की तैयारी कर रखी है. मोरहाबादी स्थित संगम गार्डेन में नव नियुक्त प्रभारी गुलाम अहमद मीर के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया है. इस मौके पर कांग्रेस के कई बड़े नेता भी मौजूद होंगे.

स्वागत समारोह के बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय में शाम साढ़े पांच बजे से वो बैठक करेंगे. उसके बाद रात्रि विश्राम कर बुधवार को विधायक दल के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक प्रदेश कांग्रेस भवन में होगी. यह बैठक बुधवार को साढ़े 10 बजे से होगी. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे.

बुधवार को विधायक दल की बैठक के बाद वो राज्य के राजनीतिक मामलों की समिति के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद लोकसभा प्रभारी और संयोजकों के साथ भी वो बैठक करेंगे, जिसमें वो संगठन के बारे में जानकारी लेंगे. बैठकों का दौर शाम तक चलता रहेगा. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर शाम में कांग्रेस कोटे से बोर्ड, निगम में अध्यक्ष और सदस्य बने नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद वो अग्रणी संगठन, विभागों के अध्यक्ष और संबंधित प्रभारियों के साथ भी बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ेंः

प्रभारी बनने के बाद पहली बार झारखंड दौरे पर आ रहे हैं गुलाम अहमद मीर, जानिए क्या-क्या है कार्यक्रम

झारखंड कांग्रेस के बदले गए प्रभारी, गुलाम अहमद मीर को मिली कमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.