रांचीः राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत की रणनीति बनाने के लिए गुरुवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के आवास पर यह बैठक की गई, जिसमें कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक पीएल पुनिया भी मौजूद रहे. इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायकों ने शिरकत की. वहीं कांग्रेस में शामिल हुए विधायक प्रदीप यादव पहुंचे, लेकिन विधायक बंधु तिर्की नदारद रहे.
और पढ़ें- लोहरदगा में कृषि से मिलेगा रोजगार, कुछ ऐसी है सरकार की योजना
जीत की रणनीति के लिए विधायक दल की बैठक
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर की जीत को लेकर रणनीति तैयार की गई. बैठक को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि राज्यसभा चुनाव से पहले जीत की रणनीति के लिए विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरी तरह से आश्वस्त है कि उनका प्रत्याशी जीत हासिल करेगा. वहीं पोलिंग एजेंट को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत नहीं है. हलांकि पोलिंग एजेंट बनाये गए हैं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायकों पर पूरा विश्वास है. वह सभी एकजुट है और लगातार अपने प्रत्याशी की जीत के लिए काम कर रहे हैं.