रांची: झारखंड विधानसभा में शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश को राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में शपथ दिलाने और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर पक्ष और विपक्ष के सदस्य आपस में उलझ गए. कांग्रेस और बीजेपी सदस्यों के बीच बहस जब शुरू हुई बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई तक की नौबत पहुंच गई.
विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व जज को बीजेपी ने सदस्यता दिलाई और राज्यसभा का सदस्य बना दिया. इससे पूरे झारखंड में मायूसी छा गई है. न्याय दिलाने वाला न्यायाधीश बीजेपी में कैसे शामिल हो सकता है, उनके शामिल होने से लोगों का विश्वास उठ गया. इरफान अंसारी ने कहा कि यह बात सदन में मैंने उठाते हुए उनकी राज्यसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की है. जिसपर बीजेपी के लोगों ने हंगामा किया.
ये भी देखें- जनता कर्फ्यू मामले पर पक्ष-विपक्ष आमने सामने, विपक्ष ने कहा- पहले बचाव के उपाय करे सरकार
इरफान अंसारी ने कहा बीजेपी के लोगों को माफी मांगनी चाहिए. साथ ही सीपी सिंह को इरफान अंसारी ने कोरोना प्रताप सिंह का संज्ञान दिया है. उन्होंने सबसे बड़ा वायरस सीपी सिंह को बताते हुए कहा कि उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखने की जरूरत है. मैं स्वास्थ्य विभाग से आग्रह करता हूं कि उनका इलाज कराया जाए.