रांची: साल 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया था, जिसका झारखंड की गठबंधन सरकार ने जमकर आलोचना की थी. जबकि लॉकडाउन की वजह से ही कोरोना संक्रमण का फैलाव कम हुआ था. कोरोना के दूसरी लहर ने भयावह रूप ले लिया है. झारखंड में कोरोना से मौत का ग्राफ भी लगातार बढ़ते जा रहा है, लेकिन लॉकडाउन की ओर सरकार ने कदम नहीं बढ़ाया है. इसको लेकर सवाल भी उठ रहे हैं.
इसे भी पढे़ं: कोरोना खौफः चेंबर ने 21 से 25 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन का किया ऐलान, आईएमए ने किया समर्थन
झारखंड सरकार राज्य में लॉकडाउन लगाने से घबरा रही है, क्योंकि अगर सरकार लॉकडाउन लगाती है, तो उनकी भी प्रधानमंत्री की तरह आलोचना होगी. हालांकि सरकार में प्रमुख दल जेएमएम की ओर से संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की गई है. वहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्षों ने कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन ही एक विकल्प बताया है. अब कांग्रेस पार्टी की विधायक दीपिका पांडे सिंह ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की अपील की है.
जनता की जानमाल की हो सुरक्षा
दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस विकट परिस्थिति में आम लोगों की जान बचाना प्राथमिकता होनी चाहिए. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री से 15 दिनों तक लॉकडाउन पर विचार करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन को लेकर गंभीर विचार करने की जरूरत है, ताकि राज्य की जनता की जानमाल की सुरक्षा हो सके.