रांची: कोरोना वायरस का इफेक्ट झारखंड में राज्यसभा चुनाव पर भी देखने को मिलेगा. खासकर कांग्रेस कोटे का एक वोट कम हो सकता है, क्योंकि महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह अमेरिका में आयोजित इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप में शामिल होने गई है. ऐसे में अगर वह 26 मार्च से पहले भी भारत वापस आती है, तो उन्हें 14 दिनों तक मेडिकल गाइडलाइन के अनुसार आइसोलेशन वार्ड में रहना होगा. ऐसे में वह राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगी.
हालांकि देखना यह है कि कांग्रेस की ओर से इस गाइडलाइन का को कितना फॉलो किया जाता है. कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह के अमेरिका से वापस आने और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखने के सवाल पर सोमवार को कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि मैं खुद एक डॉक्टर हूं. इसलिए कोई दिक्कत नहीं होगी, फिलहाल वहां से आने वाले सारे फ्लाइट कैंसिल है.
ये भी पढ़ें- सुदेश महतो से मिले बाबूलाल मरांडी और दीपक प्रकाश, राज्यसभा चुनाव में समर्थन के लिए कर रहे प्रयास
वहीं, विपक्ष की बीजेपी का मानना है कि मेडिकल गाइडलाइन सबके लिए है और इसको फॉलो किया जाना चाहिए. प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष और राज्यसभा उम्मीदवार दीपक प्रकाश ने कहा कि यह सिर्फ देश का ही नहीं बल्कि विश्व में इस गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है, ऐसे में सभी को इसे मानना चाहिए.