रांचीः बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को कोरोना गाइडलाइन से ज्यादा परंपरा की फिक्र है. उन्होंने खुद ऐसी बात कही है. ट्विटर पर एक संदेश और वीडियो साझा किया है. उन्होंने लिखा है कि 'मेरे पिता श्री योगेंद्र साव की ओर से शुरू की गई परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज अपने गांव पहरा में मटका फोड़कर गांव वालों के साथ होली मनाई'.
इसे भी पढ़ें- विधायक अंबा प्रसाद ने पिछड़ों के लिए मांगा 27 फीसदी आरक्षण, मिला बीजेपी विधायक का साथ
अंबा प्रसाद का वीडियो
वीडियो में विधायक अंबा प्रसाद मटका फोड़ते नजर आ रही हैं. अच्छी खासी भीड़ है. किसी के चेहरे पर मास्क तक नहीं है. उनके इस वीडियो पर लोग टिप्पणी भी कर रहे हैं. बेरोजगार युवा झारखंडी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि 'आप तो होली मना लिए मैडम जी लेकिन 14वें वित्त आयोग के बेरोजगार कर्मियों की ये काली होली थी जिसे युगों युगों तक याद रखा जाएगा'.
लोगों ने की टिप्पणी
अमर तिवारी ने ट्वीट किया कि, 'मैडम सरकार के नियम का पालन कीजिए. जनता कैसे करेगी. वहीं कुणाल यादव ने लिखा कि 'मैं सहमत हूं. झारखंड का यही कलंक है. मंत्री तक गाइडलाइन नहीं मान रहे'. अनुज शंकर ने लिखा कि 'धन्यवाद दीदी, सरकार की बात नहीं मानने के लिए. धर्म संविधान से बड़ा है'. इसी तरह की कई टिप्पणी की गई है.
नियम तोड़कर अपनी ही सरकार की फजीहत
अंबा प्रसाद के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो सभी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. खास बात है कि पिछले दिनों झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी नियम को ताक पर रखकर अपने विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन करते नजर आए थे. उन्होंने भी ट्विटर पर तस्वीरें साझा की थी. लोगों का कहना है कि जब जनप्रतिनिधि ही इस तरह नियम तोड़ेंगे तो फिर आम लोगों पर इसका क्या असर पड़ेगा. नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि एक तरफ मास्क नहीं पहनने पर पुलिस आम लोगों से जुर्माना वसूल रही है, वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के नेता नियम तोड़कर अपनी ही सरकार की फजीहत करा रहे हैं.