ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन को ठेंगा, अंबा ने जमकर खेली मटका फोड़ होली, लोगों ने कोसा - कोरोना गाइडलाइन

बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर मटका फोड़कर होली खेली. उन्होंने खुद इस बाद की जानकारी ट्विटर पर एक संदेश और वीडियो के माध्यम से दिया है. आम लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधि ही इस तरह नियम तोड़ेंगे तो फिर आम लोगों पर इसका क्या असर पड़ेगा.

congress-mla-amba-prasad-violated-corona-guidelines-in-ranchi
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 4:49 PM IST

रांचीः बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को कोरोना गाइडलाइन से ज्यादा परंपरा की फिक्र है. उन्होंने खुद ऐसी बात कही है. ट्विटर पर एक संदेश और वीडियो साझा किया है. उन्होंने लिखा है कि 'मेरे पिता श्री योगेंद्र साव की ओर से शुरू की गई परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज अपने गांव पहरा में मटका फोड़कर गांव वालों के साथ होली मनाई'.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- विधायक अंबा प्रसाद ने पिछड़ों के लिए मांगा 27 फीसदी आरक्षण, मिला बीजेपी विधायक का साथ


अंबा प्रसाद का वीडियो
वीडियो में विधायक अंबा प्रसाद मटका फोड़ते नजर आ रही हैं. अच्छी खासी भीड़ है. किसी के चेहरे पर मास्क तक नहीं है. उनके इस वीडियो पर लोग टिप्पणी भी कर रहे हैं. बेरोजगार युवा झारखंडी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि 'आप तो होली मना लिए मैडम जी लेकिन 14वें वित्त आयोग के बेरोजगार कर्मियों की ये काली होली थी जिसे युगों युगों तक याद रखा जाएगा'.

congress-mla-amba-prasad-violated-corona-guidelines-in-ranchi
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने किया ट्वीट



लोगों ने की टिप्पणी
अमर तिवारी ने ट्वीट किया कि, 'मैडम सरकार के नियम का पालन कीजिए. जनता कैसे करेगी. वहीं कुणाल यादव ने लिखा कि 'मैं सहमत हूं. झारखंड का यही कलंक है. मंत्री तक गाइडलाइन नहीं मान रहे'. अनुज शंकर ने लिखा कि 'धन्यवाद दीदी, सरकार की बात नहीं मानने के लिए. धर्म संविधान से बड़ा है'. इसी तरह की कई टिप्पणी की गई है.

congress-mla-amba-prasad-violated-corona-guidelines-in-ranchi
अमर तिवारी ने किया ट्वीट

नियम तोड़कर अपनी ही सरकार की फजीहत
अंबा प्रसाद के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो सभी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. खास बात है कि पिछले दिनों झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी नियम को ताक पर रखकर अपने विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन करते नजर आए थे. उन्होंने भी ट्विटर पर तस्वीरें साझा की थी. लोगों का कहना है कि जब जनप्रतिनिधि ही इस तरह नियम तोड़ेंगे तो फिर आम लोगों पर इसका क्या असर पड़ेगा. नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि एक तरफ मास्क नहीं पहनने पर पुलिस आम लोगों से जुर्माना वसूल रही है, वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के नेता नियम तोड़कर अपनी ही सरकार की फजीहत करा रहे हैं.

congress-mla-amba-prasad-violated-corona-guidelines-in-ranchi
बेरोजगार युवा झारखंडी का ट्वीट

रांचीः बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को कोरोना गाइडलाइन से ज्यादा परंपरा की फिक्र है. उन्होंने खुद ऐसी बात कही है. ट्विटर पर एक संदेश और वीडियो साझा किया है. उन्होंने लिखा है कि 'मेरे पिता श्री योगेंद्र साव की ओर से शुरू की गई परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज अपने गांव पहरा में मटका फोड़कर गांव वालों के साथ होली मनाई'.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- विधायक अंबा प्रसाद ने पिछड़ों के लिए मांगा 27 फीसदी आरक्षण, मिला बीजेपी विधायक का साथ


अंबा प्रसाद का वीडियो
वीडियो में विधायक अंबा प्रसाद मटका फोड़ते नजर आ रही हैं. अच्छी खासी भीड़ है. किसी के चेहरे पर मास्क तक नहीं है. उनके इस वीडियो पर लोग टिप्पणी भी कर रहे हैं. बेरोजगार युवा झारखंडी के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि 'आप तो होली मना लिए मैडम जी लेकिन 14वें वित्त आयोग के बेरोजगार कर्मियों की ये काली होली थी जिसे युगों युगों तक याद रखा जाएगा'.

congress-mla-amba-prasad-violated-corona-guidelines-in-ranchi
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने किया ट्वीट



लोगों ने की टिप्पणी
अमर तिवारी ने ट्वीट किया कि, 'मैडम सरकार के नियम का पालन कीजिए. जनता कैसे करेगी. वहीं कुणाल यादव ने लिखा कि 'मैं सहमत हूं. झारखंड का यही कलंक है. मंत्री तक गाइडलाइन नहीं मान रहे'. अनुज शंकर ने लिखा कि 'धन्यवाद दीदी, सरकार की बात नहीं मानने के लिए. धर्म संविधान से बड़ा है'. इसी तरह की कई टिप्पणी की गई है.

congress-mla-amba-prasad-violated-corona-guidelines-in-ranchi
अमर तिवारी ने किया ट्वीट

नियम तोड़कर अपनी ही सरकार की फजीहत
अंबा प्रसाद के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये पर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो सभी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. खास बात है कि पिछले दिनों झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी नियम को ताक पर रखकर अपने विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन करते नजर आए थे. उन्होंने भी ट्विटर पर तस्वीरें साझा की थी. लोगों का कहना है कि जब जनप्रतिनिधि ही इस तरह नियम तोड़ेंगे तो फिर आम लोगों पर इसका क्या असर पड़ेगा. नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि एक तरफ मास्क नहीं पहनने पर पुलिस आम लोगों से जुर्माना वसूल रही है, वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के नेता नियम तोड़कर अपनी ही सरकार की फजीहत करा रहे हैं.

congress-mla-amba-prasad-violated-corona-guidelines-in-ranchi
बेरोजगार युवा झारखंडी का ट्वीट
Last Updated : Mar 30, 2021, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.