रांचीः कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग एसडीओ पर्व त्योहार के नाम पर तानाशाही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेवजह एसडीओ उन लोगों को 107 की नोटिस दे रहे हैं जिन्होंने किसी न किसी कॉर्पोरेट के खिलाफ आंदोलन, धरना प्रदर्शन किया था. अंबा प्रसाद ने कहा कि हजारीबाग में एसडीओ उन लोगों को 107 की नोटिस दे रहे हैं, जिनका कोई पहले का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है. एसडीओ, आम लोगों को परेशान कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः अवैध पत्थर खनन में कहां से आए विस्फोटक, भाजपा विधायकों ने वेल में किया हंगामा, कार्यवाही बाधित
चार दिनों से शून्यकाल में मामला उठाने की कोशिश कर रही हूंः अंबा प्रसाद ने कहा कि सैकड़ों लोगों पर 107 लगाया जा रहा है. मैं लगातार चार दिन से शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन शून्यकाल स्थगित रहने की वजह से बात सदन में नहीं उठा पा रही हूं. इसलिए इस मुद्दे पर अपनी बात रखने के लिए आज मुझे मीडिया के सामने आना पड़ा है.
हजारीबाग में रामनवमी जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त त्योहार के लिए दूरदराज से लोग आते हैं. उस त्यौहार को लेकर हजारीबाग जिला प्रशासन की कार्रवाई सही नहीं है. पिछले बार भी कोविड-19 की वजह से धूमधाम से रामनवमी नहीं मनाई गई थी. इस बार कोरोना भी नहीं है. अगर डीजे में भक्ति गीत बजाई जाए तो उसमें किसी को क्या दिक्कत है.
हजारीबाग में शान शौकत से मनाए जाने वाली रामनवमी फीकी ना पड़े इसके लिए मीडिया के माध्यम से मैं सरकार से मांग करती हूं कि हजारीबाग की जन भावना के अनुरूप धूमधाम से रामनवमी मनाने की अनुमति दी जाए. जिन लोगों पर गलत तरीके से 107 का मुकदमा हुआ है उसे वापस लिया जाए. अंबा प्रसाद ने कहा कि कुछ शर्तें लगाकर डीजे बजाने की अनुमति हजारीबाग में दी जाए और 107 करके जो लोगों को असंवैधानिक तरीके से परेशान किया जा रहा है, उसे बंद किया जाय. कॉर्पोरेट सेक्टर के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने वाले लोगों पर 107 लगाया जा रहा है यह ठीक नहीं है. अंबा ने कहा कि एनटीपीसी के विरुद्ध जिन लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था उन लोगों पर रामनवमी के बहाने 107 का मुकदमा किया जा रहा है यह गलत है.
सरयू राय ने भी अंबा प्रसाद की मांग का किया समर्थनः पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने भी अंबा प्रसाद की मांगों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि हजारीबाग प्रशासन को त्योहार को देखते हुए खुले दिल से सहयोग करना चाहिए.