रांचीः शनिवार की देर शाम प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की मैराथन बैठक कांग्रेस भवन में रखी गई. जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के14 सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा हुई. हालांकि उनके नामों का खुलासा नहीं हुआ, लेकिन उनकी सूची अब आलाकमान को सौंपी जाएगी और वही अंतिम निर्णय लेंगे.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस में सभी को बोलने का अधिकार है और ये लोकतंत्र का उदाहरण है. वहीं, उन्होंने बताया कि संभावित प्रत्याशियों के नामों को सूची स्क्रीनिंग कमिटी को सौंपी जाएगी. जहां नामों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और संभावित प्रत्याशियों के तीन-तीन नामों को आलाकमान को सौंपा जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि मार्च के पहले सप्ताह में प्रत्याशियों को लेकर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. महागठबंधन पर अंतिम निर्णय आलाकमान का होगा.
ये भी पढे़ं-रांची में 8 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच, 3 मार्च से शुरू होगी टिकट की बिक्री
पूर्व सांसद फुरकान अंसारी से गोड्डा सीट को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन में चुनाव लड़ना है तो ऐसे में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को गोड्डा सीट की जिद छोड़नी चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मरांडी को सोचना चाहिए कि वहां से सही प्रत्याशी कौन हो सकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी को सबसे ऊपर रखते हुए आलाकमान ही गोड्डा सीट पर निर्णय लेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर आलाकमान बाबूलाल मरांडी को देती है तो यह गलत निर्णय होगा.