रांचीः पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा घरेलू एलपीजी गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी किये जाने के खिलाफ राज्यभर में महिला कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और बढ़ती महंगाई के लिए मोदी सरकार को दोषी करार दिया. रांची में शहीद चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक आक्रोश मार्च रांची महानगर कांग्रेस की ओर से निकाला गया. जिसमें महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी शामिल हुए.
कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि वर्ष 2014 में जब मनमोहन सिंह की सरकार थी तब गैस सिलेंडर का मूल्य 414 रुपये के करीब था जो आज बढ़कर अब 1153 रुपये हो गया है. ऐसे में मोदी सरकार की वजह से जब किचन में चूल्हा ही नहीं जलेगा तो गरीब और मध्यमवर्ग की करोड़ों जनता का क्या हाल होगा. इसकी मोदी सरकार को परवाह नहीं है.
NDA सरकार की एक महिला मंत्री का नाम लिए बिना सुबोधकांत सहाय ने किया तीखा हमलाः बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के जोरदार प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की नेताओं के साथ साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि जब 2014 में UPA सरकार थी, तब पांच दस रुपये दाम बढ़ने पर एक नौटंकी मंडली की नेता जो अभी मंत्री हैं वह एक से बढ़कर एक नौटंकी करती थी, आज सबके मुंह में ताला लगा है.
सुबोधकांत सहाय ने कहा कि केंद्र की सरकार जनता विरोधी है और उसने जनजीवन को नर्क बना दिया है. सुबोधकांत सहाय ने कहा कि केंद्र की सरकार गरीबों के पेट पर लात मार रही है. पेट्रोल, डीजल, गैस, चावल, आटा, दाल सब महंगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महंगाई की मार से जनता त्राहिमाम है परंतु प्रधानमंत्री के चेहरे पर शिकन तक नहीं है. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि प्रधानमंत्री को समाज के आखिरी व्यक्ति को भी जीने का अधिकार देना चाहिए, क्योंकि उन्हें भी हिसाब देना होगा. वह इस दुनिया के आखिरी व्यक्ति नहीं है.