रांची: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया. इस मौके पर उनके अहिंसा और सांप्रदायिक सौहार्द्र को लेकर एकता सम्मेलन और प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया.
मोरहाबादी के बापू वाटिका के पास आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव समेत पार्टी के मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं समेत कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. देश के वर्तमान हालात को लेकर सभी ने अपनी बातों को रखा और सीएए और एनआरसी के मुद्दों पर पुनर्विचार करने की बात कही.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि विपक्ष को कुर्सी पर बैठना चाहिए और स्थिति को संभालना चाहिए, लेकिन वह सड़क पर है. इस वजह से संघर्ष और हिंसा बढ़ रही है. उन्हें कुर्सी पर बैठकर लोगों की मांग पर विचार करना चाहिए, ना कि सड़क पर उतरना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्हें विचार करते हुए सीएए और एनआरसी को लागू नहीं करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- 30 जनवरी का इतिहास : जब मौत के कुहासे ने शाम में ही पूरे देश को स्याह कर दिया
वहीं, मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने रामराज की परिकल्पना की थी और शांति सद्भाव का संदेश पूरी दुनिया को दिया था, जिसके आगे पूरी दुनिया नतमस्तक रही है. ऐसे में सबों को महात्मा गांधी के आदर्श प्रभावशाली लगते हैं. उन्होंने कहा कि जब गांधी के इस देश में जब हिंदू मुस्लिम में तनाव पैदा हो रहा है, ऐसे में कहीं ना कहीं आज भी महात्मा गांधी की आवश्यकता है.
वहीं, मंत्री बादल ने कहा कि देश में जो वर्तमान हालात है. ऐसे में एक बार फिर हमें गांधीजी की ओर देखना पड़ेगा, उनके सिद्धांतों और उनके दर्शन को अपने जीवन में आत्मसात करना होगा. उन्होंने कहा कि हम सब निंदा है, क्योंकि गांधी के कातिल आज भी जिंदा है.