रांचीः कांग्रेस पार्टी के सभी फोरम से निष्कासित नेता संतोष कुमार सोनी को इंटक के पद से भी रविवार को निष्कासित कर दिया गया है. संतोष कुमार सोनी पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पहले ही 6 वर्षों के लिए निष्कासित किए जा चुके हैं. वहीं इंटक के राष्ट्रीय महासचिव एनजी अरुण ने 17 अक्टूबर को पत्र भेजकर संतोष कुमार सोनी को पद मुक्त किए जाने की जानकारी दी है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने सोमवार को बताया कि संतोष कुमार सोनी कांग्रेस पार्टी के सभी फोरम से 6 वर्षों के लिए हटाए जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद अगर वह पार्टी के नाम पर अनैतिक दबाव बनाते हैं या संगठन का नाम बदनाम करते हैं, तो उनके ऊपर संगठन कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होगी.
यह भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा चुनाव : पीएम समेत अन्य नेताओं की रैली में आतंकी हमले की आशंका
बता दें कि इससे पहले संतोष कुमार सोनी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के पीए के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की थी और कई गंभीर आरोप लगाए थे, जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.