ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता ने बाबूलाल मरांडी को लिखा पत्र, कहा- पीएम केयर फंड में जमा राशि प्रवासी मजदूरों को रास्ते में ही करें वितरित - congress leader rajesh gupta wrote a letter to bjp in ranchi

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर चल रहे प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से विशेष कर आग्रह करें कि पीएम केयर फंड में जमा राशि प्रवासी मजदूरों को रास्ते में ही वितरित करें.

rajesh gupta wrote a letter to babulal marandi
राजेश गुप्ता ने बाबूलाल मरांडी को लिखा पत्र
author img

By

Published : May 20, 2020, 1:18 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने मंगलवार को बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखा है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सड़कों पर चल रहे परेशान प्रवासियों को मदद पहुंचाने का आग्रह करें. अगर उनके पत्र पर प्रधानमंत्री कार्रवाई कर देते हैं, तो इससे करोड़ों प्रवासियों का भला होगा.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने इस बाबत कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार पिछले 24 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन किया गया है. इससे उद्योग और रोजी रोजगार बंद हो जाने के कारण प्रवासी मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है. लॉकडाउन में प्रतिबंधों के कारण भारी कठिनाइयों का उन्हें सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी प्रवासी मजदूरों की पीड़ा के प्रति गंभीर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने झारखंड सरकार को लगातार पत्र के माध्यम से सलाह भी दी है.

ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी के रक्षक की दर्द भरी दास्तान, घर-बार छोड़कर कर रहे थे ड्यूटी, लोगों ने किया घायल

कांग्रेस ने कहा कि बाबूलाल मरांडी से आग्रह होगा कि देशभर में सड़कों पर चल रहे प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से विशेष आग्रह करें. उनसे आग्रह करें कि कोविड-19 से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड में जमा राशि की निकासी कर प्रवासी मजदूरों के बीच रास्ते में ही वितरित किया जाए, ताकि प्रवासी मजदूरों को रास्ते में होने वाली कठिनाइयों से बचाया जा सके.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने मंगलवार को बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखा है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सड़कों पर चल रहे परेशान प्रवासियों को मदद पहुंचाने का आग्रह करें. अगर उनके पत्र पर प्रधानमंत्री कार्रवाई कर देते हैं, तो इससे करोड़ों प्रवासियों का भला होगा.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने इस बाबत कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार पिछले 24 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन किया गया है. इससे उद्योग और रोजी रोजगार बंद हो जाने के कारण प्रवासी मजदूरों की स्थिति दयनीय हो गई है. लॉकडाउन में प्रतिबंधों के कारण भारी कठिनाइयों का उन्हें सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी प्रवासी मजदूरों की पीड़ा के प्रति गंभीर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने झारखंड सरकार को लगातार पत्र के माध्यम से सलाह भी दी है.

ये भी पढ़ें- हिंदपीढ़ी के रक्षक की दर्द भरी दास्तान, घर-बार छोड़कर कर रहे थे ड्यूटी, लोगों ने किया घायल

कांग्रेस ने कहा कि बाबूलाल मरांडी से आग्रह होगा कि देशभर में सड़कों पर चल रहे प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से विशेष आग्रह करें. उनसे आग्रह करें कि कोविड-19 से लड़ने के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड में जमा राशि की निकासी कर प्रवासी मजदूरों के बीच रास्ते में ही वितरित किया जाए, ताकि प्रवासी मजदूरों को रास्ते में होने वाली कठिनाइयों से बचाया जा सके.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.