ETV Bharat / state

ट्वीट पर भी एक्शन लेती है हेमंत सरकार, इसलिए लगातार बाबूलाल मरांडी लिखते हैं पत्र: राजेश ठाकुर - Congress leader mocked Babulal Marandi's letter

बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की ओर से लगातार राज्य सरकार को पत्र लिखकर सलाह दी जाती है. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा है कि केंद्र सरकार उनके पत्र का संज्ञान लेगी या नहीं इस पर संशय की स्थिति है. इसलिए शायद वो केंद्र सरकार को पत्र नहीं लिख पा रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने बाबूलाल मरांडी के पत्र पर ली चुटकी
Congress leader mocked Babulal Marandi's letter
author img

By

Published : May 20, 2020, 6:50 PM IST

रांची: बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की ओर से लगातार राज्य सरकार को पत्र लिखकर सलाह दी जाती है. मामले में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा है कि अगर वो केंद्र सरकार को पत्र लिखते हैं तो कार्रवाई होगी या नहीं इस पर संशय है, लेकिन उन्हें पता है कि वर्तमान में जिस तरह से ट्विटर पर समस्या ट्वीट करने पर भी राज्य सरकार संज्ञान लेती है तो पत्र लिखने पर भी संज्ञान लेगी. इस वजह से वो लगातार पत्र लिख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सिर्फ राजनीति के लिए पत्र लिखना ठीक नहीं.

राजेश ठाकुर का बयान

केंद्र सरकार को लिखना चाहिए पत्र
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि वर्तमान सरकार जिस तरह से लगातार प्रवासी मजदूरों और राज्य के मजदूरों को लेकर ट्विटर के माध्यम से भी जानकारी मिलने पर कार्रवाई कर रही है और उन्हें राहत पहुंचाने का काम कर रही है. ऐसे में राज्य में रहने वाले बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, दीपक प्रकाश, रघुवर दास जैसे नेता जानते हैं कि राज्य की सरकार संजीदा सरकार है और इसलिए लगातार उन्हें पत्र लिख रहे हैं. क्योंकि उन्हें कहीं ना कहीं लगता है कि उनके पत्र पर कार्रवाई हो रही है. नहीं तो वो केंद्र सरकार को पत्र लिखते.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश की बसों से नहीं जाएंगे जम्मू-कश्मीर के छात्र

सरकार ले रही है पत्र का संज्ञान
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि राज्य सरकार उनके पत्र का संज्ञान ले रही है. केंद्र सरकार उनके पत्र का संज्ञान लेगी या नहीं इस पर संशय की स्थिति है. इसलिए शायद केंद्र सरकार को वह पत्र नहीं लिख पा रहे हैं. हालांकि उन्होंने तमाम नेताओं से आग्रह किया है कि जिस तरह से वह राज्य सरकार को पत्र लिखते हैं. वैसे ही केंद्र सरकार को भी पत्र लिखें. इससे पता चलेगा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है और दोनों समन्वय स्थापित करके जनता का भला करना चाहती है.

रांची: बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की ओर से लगातार राज्य सरकार को पत्र लिखकर सलाह दी जाती है. मामले में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा है कि अगर वो केंद्र सरकार को पत्र लिखते हैं तो कार्रवाई होगी या नहीं इस पर संशय है, लेकिन उन्हें पता है कि वर्तमान में जिस तरह से ट्विटर पर समस्या ट्वीट करने पर भी राज्य सरकार संज्ञान लेती है तो पत्र लिखने पर भी संज्ञान लेगी. इस वजह से वो लगातार पत्र लिख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सिर्फ राजनीति के लिए पत्र लिखना ठीक नहीं.

राजेश ठाकुर का बयान

केंद्र सरकार को लिखना चाहिए पत्र
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि वर्तमान सरकार जिस तरह से लगातार प्रवासी मजदूरों और राज्य के मजदूरों को लेकर ट्विटर के माध्यम से भी जानकारी मिलने पर कार्रवाई कर रही है और उन्हें राहत पहुंचाने का काम कर रही है. ऐसे में राज्य में रहने वाले बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, दीपक प्रकाश, रघुवर दास जैसे नेता जानते हैं कि राज्य की सरकार संजीदा सरकार है और इसलिए लगातार उन्हें पत्र लिख रहे हैं. क्योंकि उन्हें कहीं ना कहीं लगता है कि उनके पत्र पर कार्रवाई हो रही है. नहीं तो वो केंद्र सरकार को पत्र लिखते.

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश की बसों से नहीं जाएंगे जम्मू-कश्मीर के छात्र

सरकार ले रही है पत्र का संज्ञान
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि राज्य सरकार उनके पत्र का संज्ञान ले रही है. केंद्र सरकार उनके पत्र का संज्ञान लेगी या नहीं इस पर संशय की स्थिति है. इसलिए शायद केंद्र सरकार को वह पत्र नहीं लिख पा रहे हैं. हालांकि उन्होंने तमाम नेताओं से आग्रह किया है कि जिस तरह से वह राज्य सरकार को पत्र लिखते हैं. वैसे ही केंद्र सरकार को भी पत्र लिखें. इससे पता चलेगा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है और दोनों समन्वय स्थापित करके जनता का भला करना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.