रांची: कांग्रेस अब डिजिटल मोड में सदस्यता अभियान चलाएगी. मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. ऑनलाइन मोड में हुई समीक्षा बैठक में झारखंड कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के डिजिटल सदस्यता के राष्ट्रीय प्रभारी के राजू आदि ने मंथन किया. इस दौरान उम्मीद जताई गई कि ऑनलाइन सदस्यता अभियान में आंकड़ों की बाजीगरी देखने को नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड में यूपी चुनाव की धमकः भाकपा माले 12 सीट पर लगाएगी दांव, बाबूलाल मरांडी बोले-यूपी में फिर बीजेपी सरकार
मंगलवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अध्यक्षता में राज्य में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा ऑनलाइन मोड में की गई. बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान को गति देना है. आज सभी लोगों ने डिजिटल सदस्यता के क्रियान्वयन के संदर्भ में समझ लिया है. इसे अमल में लाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सदस्यता प्रभारी, जिला सदस्यता प्रभारी, जिला अध्यक्ष के साथ समन्वय बिठा कर डिजिटल मोड में सदस्यता अभियान चलाएंगे. इसके लिए चीफ एनरोलर की सूची तैयार कर केंद्रीय कार्यालय को उपलब्ध करवा दें जि,ससे इन्हें ससमय प्रशिक्षित कर बूथ स्तरीय एनरोलर को भी प्रशिक्षित किया जा सके.
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि विशेष सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी जिला प्रभारियों को जिम्मेदारी दी गई है. आज डिजिटल मोड के सदस्यता प्रभारी के. राजू ने डिजिटल सदस्यता एप के बारे में जानकारी दी. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने प्रोजेक्ट शक्ति अभियान को सफलता पूर्वक पूरा किया ठीक वैसे ही हम झारखंड में ऑफलाइन एवं डिजिटल मोड की सदस्यता अभियान को भी सफल बनाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बहुत जल्द जिलास्तरीय प्रखंड स्तरीय एवं बूथ स्तरीय डिजिटल मेम्बरशिप एनरोलर की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी.
बैठक में ये भी रहे मौजूदः प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आर पी एन सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के डिजिटल सदस्यता के राष्ट्रीय प्रभारी के राजू, कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, शहजादा अनवर, प्रदेश सदस्यता प्रभारी रामाश्रय प्रसाद, सह प्रभारी मदन मोहन शर्मा, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, डॉ राकेश किरण महतो, आभा सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, मोर्चा संगठन प्रभारी रविन्द्र सिंह, जिलाध्यक्षगण जिला के सदस्यता प्रभारीगण एवं कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो, अग्रणी मोर्चा संगठन के अध्यक्ष गुंजन सिंह, केदार पासवान, अभिलाष साहु आदि शामिल हुए.