रांची: कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस संक्रमण के फैलाव पर प्रभावी नियंत्रण के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने केंद्र सरकार से की है, साथ ही डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2डीजी की खुराक को देशभर के साथ झारखंड में भी समानुपातिक रूप से उपलब्ध कराने की मांग की है.
इसे भी पढे़ं: विधायक अंबा प्रसाद के बचाव में कांग्रेस, आरोपों को बताया बेबुनियाद
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि अभी झारखंड कोरोना संक्रमण के खतरे से पूरी तरह से उबर भी नहीं पाया है, इस बीच कोविड-19 संक्रमित मरीजों में ऑक्सीजन की कमी और अन्य कठिनाईयों से उत्पन्न होने वाले ब्लैक फंगस संक्रमण का खतरा भी सामने आ गया है. उन्हांने कहा कि ब्लैक फंगस मरीजों के इलाज पर काफी राशि खर्च हो रही है, सरकार ऐसे मरीजों को सहायता पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं और रिम्स समेत अन्य सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इस बीमारी की जांच की सुमचित व्यवस्था के साथ ही निःशुल्क दवाइयां और इंजेक्शन समेत अन्य चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएं. उन्होंने लोगों से भी इस बीमारी के प्रति सतर्क रहने की अपील की है.
2डीजी की खुराक उपलब्ध कराने की मांग
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि डीआरडीओ के वैज्ञानिक द्वारा निर्मित एंटी कोविड दवा 2डीजी की खुराक मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है, केंद्र सरकार इस दवा की खुराक देशभर के अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ झारखंड में मरीजों की संख्या को देखते हुए समानुपातिक रूप से उपलब्ध कराए और जिस तरह से पूर्व में रेमडेसिविर और अन्य स्वास्थ्य उपकरणों और सामग्रियों को उपलब्ध कराने में भेदभाव किया गया है, उस पर अब अंकुश लगाया जाना चाहिए. वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण पर अंकुश को लेकर प्रभावी तरीके से वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है, इस कार्य में अब तेजी आ रही है, इसलिए केंद्र सरकार समय रहते पर्याप्त संख्या में वैक्सीन भी उपलब्ध कराने में सहयोग करें.