ETV Bharat / state

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मांग, कोरोना काल में निजी अस्पतालों की कमाई का ऑडिट कराए सरकार - कोरोना काल हेमंत सोरेन

कांग्रेस ने सरकार से झारखंड में कोरोना काल के दौरान निजी अस्पतालों की कमाई का ऑडिट कराने की मांग की है. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को ज्ञापन सौंपा है.

corona period hemant soren
कोरोना काल हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 8:52 PM IST

रांची: कांग्रेस ने सरकार से यह मांग की है कि कोरोना काल में निजी अस्पतालों की ऑडिट कराई जाए. इस मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ, शाहदेव और डॉ. राजेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेताओं ने निजी अस्पतालों की आय-व्यय का ब्योरा सार्वजनिक किए जाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: हर घर में शुद्ध दूध पहुंचाने की इच्छा में दो इंजीनियरों ने छोड़ा विदेश, करोड़ों में पहुंचा टर्न ओवर

सीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य की जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि कोरोना संक्रमण के 17 महीनों के दौरान प्राइवेट अस्पतालों ने कितनी कमाई की है. आलोक दुबे ने बताया कि कई लोगों ने शिकायत की है कि उनके परिजन के निधन के बाद भी इलाज के नाम पर मोटी रकम ली गई. इसकी जानकारी प्राइवेट अस्पतालों में काम करने वाली नर्स और कर्मचारियों ने दी. इसका प्रमाण भी है जो जांच समिति को उपलब्ध कराई जाएगी.

आलोक दुबे, कांग्रेस नेता

निजी अस्पताल संचालकों को भी लिखा जाएगा पत्र

कांग्रेस प्रदेश राहत निगरानी समिति के सदस्य आलोक दुबे, किशोर शाहदेव और डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा सभी प्राइवेट अस्पतालों को पत्र लिखकर आय-व्यय की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी.

रिटायर्ड जज से कराई जाए जांच, उपवास पर बैठेंगे

आलोक दुबे ने कहा कि उनकी मांग है कि निजी अस्पताल की कमाई की ऑडिट कराई जाए और कोरोना काल में बरती गई लापरवाही की जांच उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज से कराई जाए. उन्होंने कहा कि अपनी मांग को लेकर बापू प्रतिमा के समक्ष उपवास भी करेंगे.

रांची: कांग्रेस ने सरकार से यह मांग की है कि कोरोना काल में निजी अस्पतालों की ऑडिट कराई जाए. इस मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ, शाहदेव और डॉ. राजेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस नेताओं ने निजी अस्पतालों की आय-व्यय का ब्योरा सार्वजनिक किए जाने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: हर घर में शुद्ध दूध पहुंचाने की इच्छा में दो इंजीनियरों ने छोड़ा विदेश, करोड़ों में पहुंचा टर्न ओवर

सीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य की जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि कोरोना संक्रमण के 17 महीनों के दौरान प्राइवेट अस्पतालों ने कितनी कमाई की है. आलोक दुबे ने बताया कि कई लोगों ने शिकायत की है कि उनके परिजन के निधन के बाद भी इलाज के नाम पर मोटी रकम ली गई. इसकी जानकारी प्राइवेट अस्पतालों में काम करने वाली नर्स और कर्मचारियों ने दी. इसका प्रमाण भी है जो जांच समिति को उपलब्ध कराई जाएगी.

आलोक दुबे, कांग्रेस नेता

निजी अस्पताल संचालकों को भी लिखा जाएगा पत्र

कांग्रेस प्रदेश राहत निगरानी समिति के सदस्य आलोक दुबे, किशोर शाहदेव और डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा सभी प्राइवेट अस्पतालों को पत्र लिखकर आय-व्यय की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी.

रिटायर्ड जज से कराई जाए जांच, उपवास पर बैठेंगे

आलोक दुबे ने कहा कि उनकी मांग है कि निजी अस्पताल की कमाई की ऑडिट कराई जाए और कोरोना काल में बरती गई लापरवाही की जांच उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज से कराई जाए. उन्होंने कहा कि अपनी मांग को लेकर बापू प्रतिमा के समक्ष उपवास भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.