ETV Bharat / state

राजनीतिक लाभ के लिए 'मॉब लिंचिंग' को सांप्रदायिक रंग देने में लगी है सरकार: कांग्रेस - रांची न्यूज

सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग की घटना पर राजनीति शुरू हो गई है. रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने इस तरह की घटनाओं को रोकने संबंधी ज्ञापन उपायुक्त हो सौंपा है. प्रदेश कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती.

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 4:56 PM IST

रांचीः सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग की घटना के बाद राजनीतिक तेज हो गई है. मंगलवार को मॉब लिंचिंग को लेकर रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से इस तरह के घटनाओं को रोकने की गुहार लगाई है. ऐसी घटना पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सक्रियता बरते. जिससे भविष्य में रांची जिले में ऐसी घटना ना हो.

देखें पूरी खबर

रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने मॉब लिंचिंग को लेकर कहा कि लगातार इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है जो लोगों के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से गंभीरता नहीं दिखाई जाती है, तो सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस आंदोलन करेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रियों से कोई उम्मीद नहीं है. अब बस प्रशासनिक पदाधिकारियों से ऐसी घटनाओं के रोकथाम के लिए पहल करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा है कि राजनीतिक लाभ के लिए सरकार ऐसी घटनाओं को सांप्रदायिक मुद्दा बना रही है. जिसे इसका फायदा आगामी चुनाव में उठाया जा सके.

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि झारखंड में अब तक 19 मॉब लिंचिंग के मामले सामने आए हैं, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चलना है. लेकिन जिस तरह से मॉब लिंचिंग से कड़ाई से निपटा नहीं जा रहा है इससे इन घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अगर सरकार की तरफ से इसके रोकथाम के लिए प्रयास नहीं किए जाएंगा तो कांग्रेस पुरजोर तरीके से आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में विस्तार में जुटी LJP, 12 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी

वहीं, उपायुक्त राय महिमापत रे ने कांग्रेस के सौंपे ज्ञापन को लेकर कहा कि प्रशासन की ओर से ऐसी घटनाओं को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस तरह की घटनाएं अगर सामने आए तो तुरंत 100 डायल करें. जिससे घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन तत्परता दिखा सके. उन्होंने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा रांची जिला में विधि व्यवस्था में सुधार हुए हैं. उम्मीद जताई है कि ऐसी घटनाओं पर रोकथाम किया जा सकेगा.

रांचीः सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग की घटना के बाद राजनीतिक तेज हो गई है. मंगलवार को मॉब लिंचिंग को लेकर रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से इस तरह के घटनाओं को रोकने की गुहार लगाई है. ऐसी घटना पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सक्रियता बरते. जिससे भविष्य में रांची जिले में ऐसी घटना ना हो.

देखें पूरी खबर

रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने मॉब लिंचिंग को लेकर कहा कि लगातार इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है जो लोगों के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से गंभीरता नहीं दिखाई जाती है, तो सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस आंदोलन करेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रियों से कोई उम्मीद नहीं है. अब बस प्रशासनिक पदाधिकारियों से ऐसी घटनाओं के रोकथाम के लिए पहल करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा है कि राजनीतिक लाभ के लिए सरकार ऐसी घटनाओं को सांप्रदायिक मुद्दा बना रही है. जिसे इसका फायदा आगामी चुनाव में उठाया जा सके.

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि झारखंड में अब तक 19 मॉब लिंचिंग के मामले सामने आए हैं, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चलना है. लेकिन जिस तरह से मॉब लिंचिंग से कड़ाई से निपटा नहीं जा रहा है इससे इन घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में अगर सरकार की तरफ से इसके रोकथाम के लिए प्रयास नहीं किए जाएंगा तो कांग्रेस पुरजोर तरीके से आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें- झारखंड में विस्तार में जुटी LJP, 12 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी

वहीं, उपायुक्त राय महिमापत रे ने कांग्रेस के सौंपे ज्ञापन को लेकर कहा कि प्रशासन की ओर से ऐसी घटनाओं को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस तरह की घटनाएं अगर सामने आए तो तुरंत 100 डायल करें. जिससे घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन तत्परता दिखा सके. उन्होंने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा रांची जिला में विधि व्यवस्था में सुधार हुए हैं. उम्मीद जताई है कि ऐसी घटनाओं पर रोकथाम किया जा सकेगा.

Intro:रांची.सरायकेला में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और इसी के तहत रांची महानगर कांग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई गई है कि ऐसी घटना पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सक्रियता बरतें.ताकि भविष्य में रांची जिले में ऐसी घटना ना हो.


Body:रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने मॉब लिंचिंग को लेकर कहा है कि लगातार इस घटना में बढ़ोतरी हुई है. जो लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से गंभीरता नहीं दिखाई जाती है तो सड़क से लेकर सदन तक पार्टी आंदोलन करेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रियों से कोई उम्मीद नहीं है.इसीलिए प्रशासनिक पदाधिकारियों से ऐसी घटनाओं के रोकथाम के लिए पहल करने की उम्मीद है. वहीं उन्होंने कहा है कि राजनीतिक लाभ के लिए ऐसी घटनाओं को सांप्रदायिक मुद्दा सरकार द्वारा बनाया जा रहा है. ताकि इसका फायदा आगामी चुनाव में उठाया जा सके.

वहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि झारखंड राज्य में अब तक 19 मॉब लिंचिंग के मामले सामने आए हैं. जो निंदनीय हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चलना है. लेकिन जिस तरह से मॉब लिंचिंग से कड़ाई से निपटा नहीं जा रहा है. इससे इन घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है .ऐसे में अगर सरकार की तरफ से इसके रोकथाम के लिए प्रयास नहीं किए जाएंगे.तो कांग्रेस पुरजोर तरीके से आंदोलन करेगी.





Conclusion:ऐसे में जिले के उपायुक्त राय महिमापत रे ने कांग्रेस द्वारा सौंपे गए ज्ञापन को लेकर कहा है कि प्रशासन की ओर से ऐसी घटनाओं को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है और उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस तरह की घटना कर सामने आए तो तुरंत हंड्रेड डायल करें.ताकि ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रशासन तत्परता दिखा सके. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षो की अपेक्षा रांची जिला में विधि व्यवस्था में सुधार हुए हैं और उम्मीद जताई है कि ऐसी घटनाओं पर रोकथाम किया जा सकेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.