रांची: शनिवार को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने साइकिल यात्री निकाली. प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झंडा दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया. प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे विधायक इरफान अंसारी भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: मुठभेड़ में मारा गया 10 लाख का इनामी नक्सली शनीचर सुरीन, जंगल में सर्च अभियान अब भी जारी
पीएम मोदी का फूंका पुतला
साइकिल यात्रा कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर से निकलकर कचहरी चौक होते हुए अल्बर्ट एक्का चौक पहुंची. यहां कार्यकर्ताओं ने महंगाई कम करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. इस अवसर पर मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जनता के हक की आवाज बनने के लिए एक लंबी लड़ाई केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ने की जरूरत है. सदन के अंदर कांग्रेस जनता के हक की लड़ाई लड़ेगी और कार्यकर्ता जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर मोदी सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ संघर्ष करेंगे.
19 जुलाई को हस्ताक्षर अभियान
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रणव झा ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आज केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ऐसे ही संगठित और अनुशासित आंदोलन की आवश्यकता है. कांग्रेस के निष्ठावान और ऊर्जावान कार्यकर्ताओं ने जनता में कांग्रेस के प्रति विश्वास जगाया है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 19 जुलाई को कार्यक्रम के दूसरे चरण में राज्य के सभी पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा और जनता से सीधे संवाद किया जाएगा. 28 जुलाई को कार्यक्रम के तृतीय चरण में प्रदेश मुख्यालय पर विरोध मार्च निकाला जाएगा.
जमशेदपुर और लातेहार में भी कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली
जमशेदपुर और लातेहार में भी कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि और बढ़ती मंहगाई को लेकर साइकिल यात्रा निकाली. जमशेदपुर में कांग्रेस के युवा नेता अभिजीत सिंह का कहना है कि एक तरफ कोरोना के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है वहीं, बढ़ती महंगाई के कारण लोग भुखमरी के कगार पर हैं. मोदी सरकार में महंगाई बढ़ रही है और जनता बेहाल है.