ETV Bharat / state

कांग्रेस समन्वय समिति मजदूरों के वापसी के लिए सरकार पर है निर्भर, 35 हजार मजदूरों की अब तक सौंपी गई सूची - प्रवासी मजदूर पहुंचे रहे झारखंड

झारखंड में लगातार प्रवासी मजदूर पहुंच रहे हैं. प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाने के लिए कांग्रेस राज्य स्तरीय समन्वय समिति लगातार प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार कर सरकार को सौंप रही है. प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से लाने वापस लाने वाला झारखंड ही पहला राज्य है.

Congress coordination committee handed over list of migrant worker to jharkhand government
मजदूरों की वापसी के लिए कांग्रेस एक्टिव
author img

By

Published : May 17, 2020, 8:30 PM IST

रांची: प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाने के लिए शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद 8 मई से कांग्रेस राज्यस्तरीय समन्वय समिति लगातार प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार कर सरकार को सौंप रही है. ऐसे में अब तक पांच सूची मुख्य सचिव को सौंप दिए गए हैं. जिसमें 35 हजार प्रवासी मजदूरों के आंकड़े मौजूद हैं और उनके जल्द वापसी का आग्रह सरकार से किया गया है.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस के राज्यस्तरीय समन्वय समिति के संयोजक सह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने बताया कि 9, 11, 13, 14 और 15 मई को प्रवासी मजदूरों की सूची मुख्य सचिव को सौंपी गई है, जिसमें 35 हजार प्रवासी मजदूरों के आंकड़े शामिल हैं, जिनके घर वापसी का आग्रह किया गया है, साथ ही लगातार प्रवासी मजदूर समन्वय समिति से संपर्क कर घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब सरकार को आगे फैसला लेना है कि किस तरह से उन्हें वापस लाया जाता है.

इसे भी पढे़ं:- रांचीः हिंदपीढ़ी मामले में कांग्रेस का पलटवार, कहा- बीजेपी कर रही है नकारात्मक राजनीति

सरकार पर निर्भरता के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचाने का काम सरकार के माध्यम से होगा, जहां तक कांग्रेस पार्टी को पैसे देने की बात है, वह पार्टी का मसला है, लेकिन ट्रेन केंद्र सरकार देगी और राज्य सरकार समन्वय करेगी, इस वजह से सभी लोग मुख्य सचिव से संपर्क में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार में शामिल है और प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए संजीदा है, उसी तरह मुख्यमंत्री भी गंभीर हैं. ऐसे में टकराव की स्थिति ना हो इसलिए सरकार को सारी चीजें सौंपी जा रही है और अगले कदम का इंतजार किया जा रहा है.

रांची: प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाने के लिए शीर्ष नेतृत्व के निर्देश के बाद 8 मई से कांग्रेस राज्यस्तरीय समन्वय समिति लगातार प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार कर सरकार को सौंप रही है. ऐसे में अब तक पांच सूची मुख्य सचिव को सौंप दिए गए हैं. जिसमें 35 हजार प्रवासी मजदूरों के आंकड़े मौजूद हैं और उनके जल्द वापसी का आग्रह सरकार से किया गया है.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस के राज्यस्तरीय समन्वय समिति के संयोजक सह प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने बताया कि 9, 11, 13, 14 और 15 मई को प्रवासी मजदूरों की सूची मुख्य सचिव को सौंपी गई है, जिसमें 35 हजार प्रवासी मजदूरों के आंकड़े शामिल हैं, जिनके घर वापसी का आग्रह किया गया है, साथ ही लगातार प्रवासी मजदूर समन्वय समिति से संपर्क कर घर वापसी की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब सरकार को आगे फैसला लेना है कि किस तरह से उन्हें वापस लाया जाता है.

इसे भी पढे़ं:- रांचीः हिंदपीढ़ी मामले में कांग्रेस का पलटवार, कहा- बीजेपी कर रही है नकारात्मक राजनीति

सरकार पर निर्भरता के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में प्रवासी मजदूरों को राहत पहुंचाने का काम सरकार के माध्यम से होगा, जहां तक कांग्रेस पार्टी को पैसे देने की बात है, वह पार्टी का मसला है, लेकिन ट्रेन केंद्र सरकार देगी और राज्य सरकार समन्वय करेगी, इस वजह से सभी लोग मुख्य सचिव से संपर्क में है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार में शामिल है और प्रवासी मजदूरों को लाने के लिए संजीदा है, उसी तरह मुख्यमंत्री भी गंभीर हैं. ऐसे में टकराव की स्थिति ना हो इसलिए सरकार को सारी चीजें सौंपी जा रही है और अगले कदम का इंतजार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.