ETV Bharat / state

आलमगीर आलम और ठेकेदार के वायरल ऑडियो पर बोली कांग्रेस, मामा-भांजे की बात पर राजनीति कर रही BJP - रामेश्वर उरांव ऑन वायल ऑडियो

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और एक ठेकेदार के बीच फोन पर बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ हो रहा है. इसको लेकर बीजेपी ने सरकार के मंत्री पर ठेका मैनेज कराने का आरोप लगाया था. इसको लेकर गुरुवार को का कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.

Congress clarifies on viral audio of Alamgir Alam
आलमगीर आलम
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:12 PM IST

रांची: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और एक ठेकेदार के फोन पर बातचीत के वायरल ऑडियो को लेकर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि मामा-भांजे का फोन पर बात करना कोई गुनाह नहीं है.

देखें पूरी खबर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में कहा कि इस मामले के तह में जाइएगा तो कुछ नहीं मिलेगा. मामा-भांजे में फोन पर थोड़ी सी बातचीत हुई है. इसको लेकर बीजेपी राजनीति कर रही है और एक अच्छे नेता और मंत्री को बदनाम करने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि फोन पर बातचीत करना कोई गुनाह नहीं है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने चर्चा के लिए सरकार से संसद का डिजिटल सत्र बुलाने की मांग की

इस मामले को लेकर बीजेपी ने बीते दिन सवाल खड़े किए थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बड़हरवा प्रकरण को लेकर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि ठेका मैनेज कर जनहित के कार्यों की बोली लगाई जा रही है. जिसमें सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि शामिल है. ऐसे में उन्होंने कहा है कि मंत्री आलमगीर आलम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.

रांची: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और एक ठेकेदार के फोन पर बातचीत के वायरल ऑडियो को लेकर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि मामा-भांजे का फोन पर बात करना कोई गुनाह नहीं है.

देखें पूरी खबर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को कांग्रेस स्टेट हेडक्वार्टर में कहा कि इस मामले के तह में जाइएगा तो कुछ नहीं मिलेगा. मामा-भांजे में फोन पर थोड़ी सी बातचीत हुई है. इसको लेकर बीजेपी राजनीति कर रही है और एक अच्छे नेता और मंत्री को बदनाम करने की साजिश कर रही है. उन्होंने कहा कि फोन पर बातचीत करना कोई गुनाह नहीं है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने चर्चा के लिए सरकार से संसद का डिजिटल सत्र बुलाने की मांग की

इस मामले को लेकर बीजेपी ने बीते दिन सवाल खड़े किए थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बड़हरवा प्रकरण को लेकर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि ठेका मैनेज कर जनहित के कार्यों की बोली लगाई जा रही है. जिसमें सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि शामिल है. ऐसे में उन्होंने कहा है कि मंत्री आलमगीर आलम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.