ETV Bharat / state

20 सूत्री गठन पर कांग्रेस का दावा, 'अगस्त के पहले हफ्ते में होगा गठन' - Congress

झारखंड में निगरानी समिति और 20 सूत्री के गठन को लेकर कई दिनों से सत्तारूढ़ दलों के बीच दावों और प्रतिदावों का खेल चल रहा है. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी में इसको लेकर अब तक आम सहमति नहीं बनी है. ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने अगस्त के पहले हफ्ते में इसके गठन का दावा किया है. उनके इस दावे पर कई सियासी सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

congress-claims-20-sutri-formation
20 सूत्री गठन पर कांग्रेस का दावा
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 4:27 PM IST

रांची: झारखंड में 20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन पर रस्साकशी के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के दावे ने कई सवालों को खड़ा कर दिया है. रामेश्वर उरांव के जल्द ही 20 सूत्री के गठन के बयान पर इसके फार्मूले को लेकर चर्चा तेज हो गई है. राज्य के सियासी हलकों में जहां पूरी प्रक्रिया के ठंडे बस्ते में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस अपने अध्यक्ष के बयान के साथ खड़ी है. इस मसले पर झारखंड कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री से कांग्रेस की एक समिति ने बात की है. कांग्रेस के मुताबिक अगस्त के पहले हफ्ते में सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- बोर्ड-निगम को लेकर सत्तारूढ़ दलों में घमासान, कांग्रेस-आरजेडी से मांगी गई लिस्ट

समन्वय बनाकर होगा समझौता

20 सूत्री गठन को लेकर कांग्रेस ने एक समिति बनाई है जो गठबंधन के घटक दलों के साथ इस मुद्दे पर समन्वय स्थापित करेगी. इस समिति में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव, नेता विधायक दल आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर शामिल हैं. हाल ही में इस समिति में प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम और अमूल्य नीरज खलखो को भी जोड़ा गया है. कांग्रेस के इस समिति के साथ जेएमएम के दो नेता और आरेजडी भी अपनी बात रखेगा. रामेश्वर उरांव के मुताबिक सहयोगी दलों के बीच समन्वय स्थापित कर फार्मूला तैयार किया जाएगा और इस महीने के अंत तक 20 सूत्री के गठन के लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी.

देखें वीडियो

कोरोना के कारण गठन में देरी

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 20 सूत्री के गठन के लिए कांग्रेस की समिति लगातार कोशिश करती रही है. लेकिन पिछले कुछ महीने कोरोना में बीत जाने के कारण देरी हुई है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर कांग्रेस की तरफ से दो लोगों का नाम दिया है. राजेश ठाकुर ने भी अगस्त के पहले हफ्ते में 20 सूत्री के गठन की उम्मीद जताई है.

कांग्रेस के दावों में कितना दम

झारखंड में सरकार गठन के डेढ़ साल बाद भी 20 सूत्री के गठन नहीं होने से कई सवाल उठ रहे थे. ऐसे में कांग्रेस का नया दावा कितना सही साबित होता है वो तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.

रांची: झारखंड में 20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन पर रस्साकशी के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के दावे ने कई सवालों को खड़ा कर दिया है. रामेश्वर उरांव के जल्द ही 20 सूत्री के गठन के बयान पर इसके फार्मूले को लेकर चर्चा तेज हो गई है. राज्य के सियासी हलकों में जहां पूरी प्रक्रिया के ठंडे बस्ते में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस अपने अध्यक्ष के बयान के साथ खड़ी है. इस मसले पर झारखंड कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री से कांग्रेस की एक समिति ने बात की है. कांग्रेस के मुताबिक अगस्त के पहले हफ्ते में सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- बोर्ड-निगम को लेकर सत्तारूढ़ दलों में घमासान, कांग्रेस-आरजेडी से मांगी गई लिस्ट

समन्वय बनाकर होगा समझौता

20 सूत्री गठन को लेकर कांग्रेस ने एक समिति बनाई है जो गठबंधन के घटक दलों के साथ इस मुद्दे पर समन्वय स्थापित करेगी. इस समिति में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव, नेता विधायक दल आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर शामिल हैं. हाल ही में इस समिति में प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम और अमूल्य नीरज खलखो को भी जोड़ा गया है. कांग्रेस के इस समिति के साथ जेएमएम के दो नेता और आरेजडी भी अपनी बात रखेगा. रामेश्वर उरांव के मुताबिक सहयोगी दलों के बीच समन्वय स्थापित कर फार्मूला तैयार किया जाएगा और इस महीने के अंत तक 20 सूत्री के गठन के लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी.

देखें वीडियो

कोरोना के कारण गठन में देरी

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 20 सूत्री के गठन के लिए कांग्रेस की समिति लगातार कोशिश करती रही है. लेकिन पिछले कुछ महीने कोरोना में बीत जाने के कारण देरी हुई है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर कांग्रेस की तरफ से दो लोगों का नाम दिया है. राजेश ठाकुर ने भी अगस्त के पहले हफ्ते में 20 सूत्री के गठन की उम्मीद जताई है.

कांग्रेस के दावों में कितना दम

झारखंड में सरकार गठन के डेढ़ साल बाद भी 20 सूत्री के गठन नहीं होने से कई सवाल उठ रहे थे. ऐसे में कांग्रेस का नया दावा कितना सही साबित होता है वो तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.