रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की ओर से रविवार को पूर्व मंत्री अब्दुर्र रज्जाक अंसारी की जयंती प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनाई गई. इस अवसर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डाॅ. रामेश्वर उरांव के साथ अन्य प्रमुख कांग्रेसजनों ने भी उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया.
एजुकेशन पर दिए ज्यादा जोर
इस मौके पर डाॅ. रामेश्वर उरांव ने अब्दुर्र रज्जाक अंसारी के व्यक्तित्व और उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें बेहद सरल और सादगी का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि अंसारी का जन्म गरीब परिवार में हुआ था. उन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण की. इसके शैक्षणिक, आर्थिक और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया. साथ ही उन्होंने कहा कि मनुष्य का समुचित विकास शिक्षा से ही होता है. इसलिए उन्होंने एजुकेशन पर ज्यादा जोर दिया.
इसे भी पढ़ें- चतरा: एनटीपीसी क्षेत्र में लगी भीषण आग, सीआईएसएफ के घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
डाॅ. उरांव ने कहा कि अंसारी बुनकरों की समस्या के निदान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहें. उनके अथक प्रयास से छोटानागपुर में रिजनल लिमिटेड की स्थापना की गई. उन्होंने कहा कि उनके सपनों को पूरा करने के लिए कैथ लैब सूपर स्पेशलाइज्ज हृदय चिकित्सा केंद्र की स्थापना हुई.